छाल कोयलाचंल में श्रम संगठन की खोई हुई प्रतिष्ठा पुर्नस्थापित होगी-गनपत चौहान

रायगढ़/छाल (वायरलेस न्यूज़) साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक केन्द्रीय उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय महासचिव गनपत चौहान का गत दिनों छाल उपक्षेत्र आगमन हुआ जहां उन्होंने नवागत कोयला कर्मचारीयों से अनौपचारिक भेट मुलाकात के पूर्व उपक्षेत्रीय प्रबंधक से भेट कर हसदेव क्षेत्र से आए माइनिंग विभाग के समस्त कोयला कर्मचारियों के आवास व बुनियादी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाया और कम्पनी के उत्पादन व उत्पादकता में इटक श्रम संगठन के योगदान का स्मरण कराते कम्पनी के हित संरक्षण में सहभागिता निभाने की बात कही |
इस प्रतिनिधि को इंटक के वरिष्ठ मजदूर नेता गनपत चौहान ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हमारे यूनियन की गत चार वर्षो से उच्च न्यायालय में प्रकरण लंबित होने के कारण छाल उपक्षेत्र मे हम अन्य यूनियनों से सदस्यता अभियान में पिछड़े जरूर थे किन्तु अब गत वर्ष से हमारे यूनियनों के केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह के नेतृत्व में उच्च न्यायालय से हमारी जीत हो चुकी है एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों मे सदस्यता अभियान जारी है छाल उपक्षेत्र मे भी इंटक की खोई हुई प्रतिष्ठा पुर्नस्थापित होगी नये व पुराने साथी मिलकर उपक्षेत्र मे संगठन को मजबूत कराने का कार्य करते हुए कोयला श्रमिकों की बुनियादी समस्याओं का निराकरण के लिए क्रमबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा उन्होंने यह भी कहा कि नये और पुराने ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिनकी योग्यता व संगठन के प्रति निष्ठा व प्रतिबद्धता को दृष्टिगत रखते हुए यथाशीघ्र जिन्हें महती जिम्मेदारी भी तय की जायेगी !
कोयलाचंल में इंटक की सदस्यता अभियान जारी
कोयलाचंल क्षेत्र के जाने माने इंटक के वरिष्ठ मजदूर नेता गनपत चौहान ने यह भी बतलाया कि केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह व केंद्रीय महासचिव संपत शुक्ला के सफल नेतृत्व व जिनके दिशानिर्देशन पर जोहिला,भटगांव,हसदेव,सोहागपुर,विश्रामपुर,कोरबा,गेवरा,दीपका जैसे कोयलाचंल क्षेत्रों मे बड़ी तेजी के साथ सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है उक्त तारतम्य मे रायगढ़ एसईसीएल क्षेत्र के अंतर्गत रायगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय,गारे पेलमा,छाल,जामपाली,बरौद,बिजारी उपक्षेत्रों में भी संगठनात्मक दृष्टिकोण से इंटक की सघन सदस्यता अभियान निरंतर जारी है जो 31 मार्च तक जारी रहेगी !
इंटक के सदस्य कांग्रेस का भी बने सदस्य

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व प्रवक्ता गनपत चौहान ने धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र छाल,बरौद,जामपाली,बिजारी,रेलवे सायडिंग से बने इंटक के सदस्यों से उन्होंने आव्हान किया है कि कांग्रेस संगठन के द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में भाग लेकर सदस्य बने उन्होंने ऐसी ही अपील रायगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय और गारे पेलमा के प्रतिनिधियों से भी अपील की है !