बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा वर्ष 2022 23 का आम बजट देश वासियों के लिए सर्वहारा बजट पेश किया गया अखंड भारत, मजबूत भारत, समृद्ध साली भारत, सुरक्षित भारत, की परिकल्पना को दूर दृष्टि पक्का इरादा के साथ वर्तमान राजस्व घाटा ,आगामी समय, मैं कमी आए जो कि आगामी,, वित्तीय वर्ष 2025 26,, तक जीडीपी की दर बढ़कर राजस्व घाटा बचत हो इस उद्देश्य को शामिल करते हुए आम बजट देश हित में पेश किया ,
सर्व वर्ग हित हेतु जीवन और व्यवसाय करने हेतु आसान सुविधा प्रणाली एक राष्ट्र एक पंजीकरण स्थापित किया जाएगा,
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 8000000 घरों का निर्माण 2022 23 में पूरा किया जाएगा,
ग्रामीण अर्थव्यवस्था ग्रामीण परिवेश उत्थान के साथ-साथ, किसानों की खेती उन्नत एवं वर्तमान आय से आगामी स्थिति आर्थिक व्यवस्था किसानों की दुगनी हो इस बात का पूरा ख्याल रखकर विशेष प्रावधान बजट में रखा गया,
युवा, शिक्षा रोजगार हेतु विशेष प्रावधान, के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाएं और अधिक सुदूर अंचलों से लेकर शहरी परिवेश में व्यवस्थाएं सब को समुचित सुविधा आसानी से मिले इस हेतु स्वास्थ्य प्रावधान बजट में शामिल किया,,
देश को विकास की नई दिशा मिले , कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के उद्देश्य से, रक्षा बजट में विशेष प्रावधान के साथ-साथ देश की रक्षा हेतु वेपंस आधुनिक हथियार संयंत्र कारखाने भारत में निर्मित हो, इस हेतु भी बजट में विशेष प्रावधान बजट पेश किया गया,
2022 23 के आम बजट माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी एवं केंद्र सरकार के वित्तीय प्रबंधन पूरी टीम को देशहित के आम बजट हेतु हार्दिक बधाई शुभकामनाएं,।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.03सेनानी उत्तराधिकारियों ने प्रातः 10 बजे पुरखों को किया स्मरण* “*रोहणी कुमार बाजपेयी,रविशंकर शुक्ला,ई राघवेंद्र राव जी की जयंती पुण्यतिथी मनाकर दी श्रद्धांजलि*” *(माँ के नाम लगाया आँवला का वृक्ष)*
Uncategorized2025.08.03कौशल्या देवी ने रामा वर्ल्ड में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम से पर्यावरण को दी मातृशक्ति की सीख*
Uncategorized2025.08.03विधायक अमर अग्रवाल “सदस्यता रत्न सम्मान” से सम्मानित*
Uncategorized2025.08.03स्वयं प्रभा” प्रदर्शनी: परंपरा, प्रगति और स्वास्थ्य का प्रेरक संगम*