जगदलपुर-(6 जनवरी 2021 वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी) पंचायत सचिव संघ एवं छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के समर्थन में जगदलपुर विधानसभा में स्थित आड़ावाल में भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर मंडल एवं नगरनार मंडल सयुक्त रूप से सर्मथन देने पदाधिकारी पहुंचे। अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति व समर्थन दिया। इनकी प्रमुख मांगे ग्रेड पे निर्धारण कर सम्मानजनक वेतनमान प्रदान किया जावे। जिन ग्राम पंचायतों को नगर निगम/ नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है। वहां के रोजगार सहायकों को संबंधित निकायों में शामिल किया जाये या अन्य रिक्त ग्राम पंचायत में सेवा पर रखा जाए। ग्राम रोजगार सहायकों को सचिव पद पर वरीयता के आधार पर सीधी भर्ती किया जाए। पंचायत सचिवों को शासकीय करण किया जाए। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पंचायत सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर पर इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवम केंद्र सरकार के उन सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं ।पंचायत सचिवों के साथ नियुक्त सभी कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी को शासन द्वारा शासकीय करण कर दिया गया है केवल पंचायत सचिव ही शासकीयकरण से वंचित है, पंचायत सचिवों को शासकीय करण करने हेतु प्रदेश के 65 विधायक गण द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है। पंचायत सचिव के कार्य को देखते हुए एवं विधायकों की अनुशंसा पत्र को ध्यान में रखते हुए 2 वर्ष परीक्षा अवधि समाप्त पश्चात शासकीय करण करने का आग्रह धरने के माध्यम से किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जगदलपुर एवं नगरनार के पदाधिकारियों ने धरना पर बैठे समस्त कर्मचारियों के इस जायज मांगों को अपना समर्थन दिया है इस अवसर पर जगदलपुर नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, महामंत्री संग्राम सिंह राणा, राधेश्याम पद्रे, मनोज दत्त तिवारी, राकेश तिवारी, आशुतोष पाल, कमल पटवा, अभय दीक्षित, अतुल सिन्हा, शशि नाथ पाठक, मनोज जंगम, गणेश काले, रोशन झा, प्रकाश रावत, धीरज मेहरा , रघु सेठिया, सूरज नाग, विकास सिरदार ,गणेश नागवंशी, रूपेश समरथ ,धनराज नायडू ,महेंद्र सेठिया ,तपन राय सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप