रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ ) इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंट्रल की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती इना पुरोहित और पीडीसी श्रीमती ममता पुरोहित जी का आधिकारिक यात्रा पर 3 जनवरी 2021 को रायगढ़ आगमन हुआ।
अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और पुष्पवर्षा से अति भव्यता के साथ होटल आमंत्रण में किया गया। श्रीमती सरिता गोयल द्वारा गाये स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया । सब से मुलाकात करने के पश्चात श्रीमती इना पुरोहित और ममता पुरोहित जी के साथ जय बूढ़ी माई मूक बधिर एवं नेत्रहीन विद्यालय कोसमनारा बाबा धाम रायगढ़ जाकर क्लब द्वारा ट्रंक(बड़ी पेटी) और नाश्ते का वितरण किया गया। स्कूल की व्यवस्था और साफ-सफाई देखकर अतिथि गण अत्यंत प्रसन्न हुए। सभी को अपने बीच पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इना पुरोहित द्वारा मूक बधिर कोसमनारा विद्यालय में 2500रूपये सहयोग राशि स्वरूप भेंट किया गया।
इसके पश्चात होटल आमंत्रण में आधिकारिक बैठक का आयोजन किया गया। क्लब के सदस्यों को पूरे साल इस आधिकारिक मीटिंग का इंतजार रहता है ।साल भर में हुई विभिन्न गतिविधियों का लेखा-जोखा डिस्ट्रिक्ट को अवगत कराया जाता है।
साल भर अखबार की सुर्खियों में छाए रहे इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंट्रल क्लब परिचय का मोहताज नहीं है करोना काल हो या कोई जरूरतमंद निशक्त हर जगह यह क्लब मदद में आगे रहा है ,अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल के मार्गदर्शन में इस वर्ष ढेर सारे सेवा कार्य संपन्न हुए ,यहां तक कि लाँकडाउन की स्थिति में भी लक्ष्मी जी द्वारा ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया और लोगों को तनाव से मुक्त करने का प्रयास किया गया ।इसके अलावा क्लब की ओर से बेरोजगार और गरीब लोगों को राशन वितरण किया गया अनाथालय कन्या विवाह में भी इस क्लब का सदैव से आशीर्वाद बना रहा है।
क्लब की आधिकारिक मीटिंग में चेयरमैन को अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा चुनरी ,शॉल और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नीना अग्रवाल द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया ।अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा वेलकम स्पीच दिया गया ।सचिव पुष्पा अग्रवाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से क्लब की साल भर की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बहन आरती जैन ने इना मैम के जीवन पर प्रकाश डाला ।सभी सदस्यों ने अपने साल भर की मेहनत को फाइल के रूप में बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया।
साल भर के सभी कार्यों और फाइलों का अवलोकन करने के पश्चात चेयरमैन ने भूरी भूरी प्रशंसा की ।चेयरमैन के द्वारा क्लब के सदस्यों के काम की सराहना की और आगे भी इसी तरह के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन ने क्लब को भविष्य के लिए अनेक बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया।चेयरमैन ने इस शानदार कार्यक्रम से अत्यधिक प्रसन्नता जाहिर की। और सभी सदस्यों को स्मृति स्वरूप विभिन्न तरह के गिफ्ट भेंट किए। अंत में बहन वीना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से संपन्न हुआ। इसके पश्चात सभी के लिए लंच की व्यवस्था की गई थी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ,सचिव पुष्पा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष करुणा अग्रवाल ,IPP सरोज निगानिया, वाइस प्रेसिडेंट बीना शर्मा ,सीसी सीमा बोंदिया, एडिटर श्रुति देवांगन नूपुर गुप्ता, शशि अग्रवाल ,नीना अग्रवाल, सीमा चरक ,आरती जैन, सुधा चिड़ीपाल, अनीता अग्रवाल, सरिता गोयल, रेखा अग्रवाल ,मनीषा अग्रवाल,रेणु बोंदिया, गायत्री अग्रवाल और सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप