– विभाग में पोस्टिंग होनी चाहिए अटैचमेंट नहीं.. बिल्हा जनपद में कमीशन खोरी मामले में 4 सदस्य टीम गठित..
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव अपने अल्प प्रवास पर बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे जहां उन्होंने चर्चा करते हुए पत्रकारों से कई मुद्दों पर बात की.. अपने विधानसभा क्षेत्र से रायपुर लौटते वक्त प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंह देव आज अल्प प्रवास पर बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि.. जिला पंचायत में आम सभा की बैठक के दौरान सभापति अंकित गौरव द्वारा जनपद पंचायत बिल्हा में 15 वे वित्त की राशि वितरण करने के लिए 4 प्रतिशत कमीशन खोरी का मुद्दा उठाया गया था.. इसके अलावा सभापति ने पंचायत मंत्री को फोन कर इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित की है.. टीम को 3 दिनों के भीतर जांच कर जांच रिपोर्ट जमा करने का आदेश जारी किया गया है.. इसके अलावा अटैचमेंट के सवाल पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि.. वे किसी भी विभाग में अटैचमेंट की व्यवस्था के पक्ष में नहीं है अटैचमेंट की जगह पोस्टिंग की जानी चाहिए चाहे वह किसी भी व्यवस्था को लेकर की जाए अगर किसी विभाग में पद रिक्त हैं तो वहां भर्ती की कोशिश भी सरकार द्वारा की जा रही है.. इसके अलावा उन्होंने कहा कि.. मंत्रिमंडल में फेरबदल एक प्रक्रिया है जो नियमित रूप से चलती रहती है और आगामी समय में भी मंत्रिमंडल में बदलाव किया जाएगा.. वही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को छत्तीसगढ़ मॉडल के रूप में देश के अलग-अलग चुनाव में प्रस्तुत करने की बात को लेकर कहा कि.. कांग्रेस सरकार द्वारा पिरामिड के रूप में कार्य किया जा रहा है ताकि निचले स्तर से लेकर ऊपरी स्तर में विकास की रफ्तार को बरकरार रखा जा सके और आम आदमी के जेब में पैसे डालकर उसे अर्थव्यवस्था की पटरी पर लगाने की कोशिश की जा सके।
इस दौरान बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय , शिवा मिश्रा, रेहान खान उपस्थित रहे।श्री टी एस सिंहदेव थोड़ी देर के लिए ‘रतन लस्सी’ होटल में भी रुककर काफी पी।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप