फरसाबहार।(वायरलेस न्यूज़) रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में मऊ जिला के चारों विधानसभा घोसी, सदर मऊ, मोहम्मदाबाद गोहाना, एवं मधुबन के लिए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर जी, मऊ जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष सत मीत सिंह जी एवं मऊ जिला के भाजपा जिला पदाधिकारियों से चर्चा कर चुनाव प्रचार की रणनीति की रूपरेखा तैयार की गई।
गुरुवार की सुबह से ही घोसी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री विजय कुमार राजभर के पक्ष मे प्रचार करते हुए सांसद श्रीमती गोमती साय ने विधानसभा के ग्राम मखदमपुर स्थानीय मतदाताओं के बीच जा कर भाजपा को छोड़कर सपा में जाने वाले सपा प्रत्याशी दारा सिंह के विषय मे बताया कि भाजपा में गलत काम की आजादी नही है इसलिए ये सपा में चले गए। भाजपा जनता के सेवक पार्टी है और भाजपा पार्टी में वही रह सकता है जो जनता की सेवा करें। बाकी जनता जनार्दन है सब कुछ समझती है।
ग्राम मखदमपुर में प्रचार के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता, महिलामोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह, विधानसभा प्रभारी आशुतोष सिंह, विधानसभा संयोजक श्री दीनबंधु राय, जिला महामंत्री श्री राकेश मिश्रा एवं जशपुर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती उमा देवी साथ में उपस्थित रहीं।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.03सेनानी उत्तराधिकारियों ने प्रातः 10 बजे पुरखों को किया स्मरण* “*रोहणी कुमार बाजपेयी,रविशंकर शुक्ला,ई राघवेंद्र राव जी की जयंती पुण्यतिथी मनाकर दी श्रद्धांजलि*” *(माँ के नाम लगाया आँवला का वृक्ष)*
Uncategorized2025.08.03कौशल्या देवी ने रामा वर्ल्ड में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम से पर्यावरण को दी मातृशक्ति की सीख*
Uncategorized2025.08.03विधायक अमर अग्रवाल “सदस्यता रत्न सम्मान” से सम्मानित*
Uncategorized2025.08.03स्वयं प्रभा” प्रदर्शनी: परंपरा, प्रगति और स्वास्थ्य का प्रेरक संगम*