एडिशनल एसपी शीघ्र युवक की पतासाजी का दिये निर्देश, लापता युवक को ओड़िशा में ढूंढ निकाली #पुसौर पुलिस

एक और गुम नाबालिग की पतासाजी में #पुसौर पुलिस को मिली सफलता, उन्नाव (उत्तर प्रदेश) में दस्तयाब क्षेत्र की बालिका….

*रायगढ़* । आज दिनांक 07.03.2022 को रायगढ़ पुलिस के फेसबुक पर पुसौर क्षेत्र की युवती उसके लापता भाई की खोज में मदद के लिये मैसेज की जिस पर एडिशनल एसपी श्री लखन पटले द्वारा थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्ष्क गिरधारी साव से गुम बालक के संबंध में जानकारी लिया गया । थाना प्रभारी पुसौर बताये कि गुम युवक के परिजन *दिनांक 05.03.2022* को युवक के बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । एसआई गिरधारी साव बताये कि गुम युवक के फोटो उनके सभी पुलिस एवं संपर्क सूत्रों को व्हाटसअप किया गया, युवक के मोबइल को भी सार्विलांस में रखा गया है । एडिशनल एसपी श्री पटले द्वारा थाना प्रभारी पुसौर को शीघ्र युवक की पतासाजी का निर्देश दिया गया जिसके कुछ देर बाद थाना प्रभारी पुसौर द्वारा एएसपी को गुम युवक के पंचगांव (ओडिशा) में देखे जाने की जानकारी मिलना बताये । एएसपी श्री पटले द्वारा थाना प्रभारी को शीघ्र स्टाफ भेजकर युवक को रायगढ़ लाने निर्देशित किये । लगातार पतासाजी में #पुसौर पुलिस गुम युवक को ढूंढ निकालने में सफल रही जिसे पंचगांव से रायगढ़ लाया गया, थाना प्रभारी पुसौर गुम युवक को उनके परिजनों के सुपुर्द कर युवक को बिना बताये कहीं न जाने की समझाइश दी गई है । वहीं थाना पुसौर के *अप.क्र. 77/2022 धारा 363 IPC* की गुम नाबालिग बालिका को खोजबिन में पुसौर पुलिस को सफलता मिली है । बालिका के परिजन द्वारा *‍दिनांक 24.02.2022 को* थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि *दिनांक 23.02.22 को* बालिका अपने सहेलियो के साथ स्कूल पढने गई थी जिसके बाद से घर नही आई, रिश्तेदारो एवं आसपास के गांव में खोजबीन किये है कहीं पता नही चल रहा । थाना प्रभारी पुसौर द्वारा गुम बालिका की जांच में लगातार उसके सहेलियों एवं संपर्क में रहे व्यक्तियों से बालिका के संबंध में जानकारी लिया जा रहा था कि बालिका के उन्नाव (उत्तर प्रदेश) में होने की जानकारी मिलने पर एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर बालिका को पुलिस टीम उन्नाव (उत्तर प्रदेश) से रायगढ़ लाया गया है । बालिका पूछताछ में गांव से कमाने खाने उन्नाव गये परिचित के पास जाना बतायी है । बालिका का महिला पुलिस अधिकारी एवं सीडब्लूसी से कथन पश्चात परिजनों के सुपुर्द किया जावेगा । पुसौर थाने के पर्यवेक्षण अधिकारी एडिशनल एसपी (ट्रैफिक) श्री माहेश्वर नाग द्वारा गुम इंसानों की शीघ्र पतासाजी पर थाना प्रभारी की पीठ थपथपाते हुए स्टाफ को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief