करगी रोड कोटा (वायरलेस न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत का जश्न करगी रोड कोटा करगी मंडल में घनश्याम दीक्षित के निवास पर उसके पश्चात नाका चौक से रैली के रूप में वेंकट लाल अग्रवाल के निवास स्थान पर पटाखा बाजा

मिठाई बांटकर गुलाल लगाकर सभी कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात करते हुए राम मंदिर चौक में रैली का समापन यह जीत राष्ट्रवाद की मोदी जी के गरीब कल्याण महिलाओं की योजना सुरक्षा शक्ति करण का विशेष ध्यान रखते हुए जीत है जीत का पूरा श्रेय भाजपा कार्यकर्ता माननीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी माननीय जगत प्रसाद नड्डा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री आदित्य नारायण योगी अमित शाह जी की जीत है कार्यक्रम में उपस्थित वेंकट लाल अग्रवाल जिला कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर घनश्याम दीक्षित जिला कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर गायत्री साहू जिला महामंत्री महिला मोर्चा जिला बिलासपुर रंगनाधाम रंगा भैयाu सहकारिता प्रकोष्ठ दयाशंकर तिवारी मंडल अध्यक्ष करगी मुरारी लाल गुप्ता संभाग सह प्रमुख व्यापार प्रकोष्ठ मनमोहन पांडे महामंत्री जयपाल साहू वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्या यादव बल्ला साहू राजकुमार साहू संतोष सिंह ठाकुर नारायण साहू आशु गुप्ता मीडिया प्रभारी गंगिया सविता नामदेव बाई प्रदीप कौशिक बाबा गोस्वामी लखन साहू अमरु साहू सूरज साहू मनीष कौशिक ऐतिहासिक विज्य की अनंत सुभकमनाएं के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.21सेवा दिवस के रूप में मनाया गया श्रीमती शालू जिंदल का जन्मदिन ,भविष्य में भी जनहित के कार्यों में बढ़—चढ़कर हिस्सा लेने की प्रतिबद्धता दोहराई
Uncategorized2025.10.20पहले तो हमे खूब हँसाया और आज हमे रुला कर चले गए “असरानी”
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन