छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। जहां वे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ बैठक होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरवाही विधानसभा उपचुनाव के अलावा , निगम-मंडलों में हाल ही में हुई नियुक्ति की समीक्षा भी होनी है , साथ-साथ कोरोना के चलते राज्य के हालात पर चर्चा होगी।

चुनाव आयोग बहुत जल्द मरवाही उपचुनाव का ऐलान भी करने वाले हैं । यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री अजीत जोगी के निधन के कारण खाली हुई है। यहां चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। जोगी परिवार के सोनिया गांधी से बेहतर रिश्ते हैं। इन सबके बीच हाईकमान के बुलावे पर मुख्यमंत्री श्री बघेल नियमित विमान से अचानक दिल्ली गए हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे है कि क्या जोगी का कांग्रेस का विलय को लेकर भी चर्चा हो ?

सूत्रों के मुताबिक निगम-मंडलों में नियुक्ति पर भी बात हो सकती है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर निगम-मंडलों की दूसरी सूची तैयार कर ली है। चर्चा है कि पार्टी हाईकमान सूची पर मुहर लगा सकती है?