3 माह से फरारी काट रहे शातिर अपराधी दीपक सिंह को सकरी पुलिस ने बलिया उ.प्र.से पकड़कर लाई ,6 करोड़ के कोयला चोरी के लगे हैं आरोप


बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) तीन माह से फरारी काट रहे शातिर अपराधी दीपक सिंह को अभी अभी सकरी पुलिस ने बलिया उ.प्र.से पकड़कर लाई इसपर 5.500 मेट्रिक टन जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ के कोयला चोरी के लगे हैं आरोप।
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के आदेश पर सकरी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बलिया उत्तरप्रदेश से अभी रात में पकड़ कर लाई है। इसकी बहुत शिकायत थी, और इसके क्रियाकलापों से शहर के बहुत प्रतिष्ठित ब्यक्ति परेशान रहे है नवंबर से दीपक सिंह फ़रार रहा है पुलिस इसकी तलाश में थी। इसके दो साथी अभी बिलासपुर जेल में राजू सिंह और मुरारी सोनी पहले बंद है।
बिलासपुर: 5 हजार टन कोयले की अफरा-तफरी मामले में मुरारी सोनी और राजू सिंह को हुई जेल, मास्टर माइंड दीपक सिंह अभी भी फरार

सकरी पुलिस ने 5.500 टन कोयला के अफरा तफरी मामले में फरार चल रहे है तीन आरोपियों में से दो आरोपियों को दिल्ली के होटल से बीते शनिवार को गिरफ्तार किया है. इस गेंग का मास्टर माइंड दीपक सिंह ही था, जो सकरी पुलिस की पकड़ से दूर था . कोर्ट ने पकड़े गए शातिर आरोपियों में से एक को जेल भेज दिया था और वहीं, दूसरे को भी पुलिस ने जेल भेज दिया था. पुलिस ने इस मामले पर सकरी स्थित आरोपियों के कोयला डिपो को भी सील किया है, जहाँ पुलिस को लगभग एक हजार टन कोयला डंप मिला था. फिलहाल पुलिस आगे की जाँच में जुट गयी है. दीपक सिंह सकरी में नर्सिंग कालेज भी चला रहा है।

आपको बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व तिफरा यदुनंदन नगर निवासी ट्रांसपोर्टर के पी पयासी ने कोयला अफरा-तफरी मामले में कोयला व्यापारी दीपक सिंह,राजू सिंह और मुरारी सोनी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था. पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी,407 और 409 के तहत मामला दर्ज किया था. उसके बाद से ही तीनों फरार चल रहे थे. पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस ने राजू सिंह के बड़े भाई अजय सिंह के हरदी स्थित कोयला प्लाट में छापामार कार्रवाई की और राजू सिंह के पिता रामजीत सिंह को गिरफ्तार भी किया. साथ ही 18 सौ टन कोयला जब्त कर डिपो को सील कर दिया था. फिलहाल रामजीत सिंह को कोयला अफरा तफरी मामले भिलाई पुलिस ने अपने कस्टडी में ले लिया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरार शातिर आरोपी राजू सिंह और मुरारी सोनी को सकरी पुलिस ने बीते शनिवार को दिल्ली के एक होटल में दबोचा और बिलासपुर लाकर कोर्ट में पेश किया, जिसमें मुरारी को जेल भेज दिया गया था. वहीं, राजू सिंह आज तक सकरी पुलिस की कस्टडी में था. पूछताछ में राजू से उसके सकरी स्थित कोयला प्लाट की जानकारी हुई जहां से पुलिस ने लगभग 1 हजार टन कोयला को जब्त किया है.

इस मामले में मास्टर माइंड दीपक सिंह जो फरार चल रहा था . सूत्र बताते हैं कि दीपक सिंह फरारी काटने के दौरान ही रायपुर के एक शादी कार्यक्रम में परिवार के साथ शामिल हुआ था और उसके बाद उसने बिलासपुर स्थित एक कॉलोनी में अपनी पत्नी के नाम से एक करोड़ के आस पास कीमत का मकान खरीदने का सौदा भी किया था.

दीपक सिंह अपने गेंग के साथ ट्रांसपोर्टर पयासी और अपने परिचित के मुंह बोले जीजा ब्रजेश सिंह को झांसे में लेकर उन्हें करोड़ों का चूना लगाया. पीड़ितों को इसकी जानकारी उस समय हुई जब उनके लिफ्टिंग का 5 हजार टन कोयला ओडिशा और झारखंड नहीं पहुंचा. फिलहाल पुलिस से फरार शातिर दीपक सिंह को खोज निकाला है और अभी अभी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है