तमनार पुलिस 2 ट्रेलर वाहन और 30 टन कोयला जप्त, कोयला चोर को भेजा गया जेल*
*रायगढ़* । आज दिनांक 23.03.2022 को तमनार पुलिस द्वारा जिंदल कंपनी के प्लांट के पीछे मैदान पर कम्पनी द्वारा डम्प किये गये कोयला की चोरी में लिप्त एक आरोपी को पकड़ा गया है । मौके से पुलिस द्वारा एक खाली ट्रेलर और एक कोयला लोड ट्रेलर वाहन को पकड़ा गया है । आरोपी पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार आज दिनांक 23.03.2022 के सुबह थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे हमराह स्टाफ देहात पेट्रोलिंग पर थे । इसी दरम्यान थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम लिबरा में जिंदल कंपनी के प्लांट के पीछे खाली मैदान में कंपनी द्वारा कुछ कम क्वालिटी कोयले का भंडारण किया गया हैं जहां से कुछ व्यक्ति कोयला चोरी करने के लिये एक JCB लगाकर 2 ट्रेलर में कोयला लोड कर रहे हैं । सूचना पर तत्काल तमनार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, मौके पर मौजूद *आरोपी सहवाग अंसारी पिता इम्तयाज अंसारी उम्र 23 वर्ष सा0 वार्ड न0 16 सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर* का ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 10-AR-9673 का चालक मिला । ट्रेलर में लोड लगभग 30 टन कोयला मूल्य करीबन 30,000 रूपये के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जानकारी नही दे पाया और बताया कि ट्रेलर मालिक अंकुश अग्रवाल के कहने पर अन्य ट्रेलर वाहन क्रमांक Cg13AB7704 के चालक संजय के साथ आया था मोबाईल नंबर 887870XXX के धारक JCB आपरेटर से अपने वाहन में कोयला लोड करवाया था एवं ट्रेलर वाहन क्रमांक CG11 AB7704 खाली हैं । उस ट्रेलर का चालक और JCB वाहन का आपरेटर दोनों JCB लेकर भाग गये हैं । पुलिस टीम द्वारा आरोपी से कुल 30 टन कोयला कीमती 30,000 रूपये ट्रेलर वाहन क्रमांक CG-10-AR-9673 किमती 15,00,000 रू एवं ट्रेलर वाहन क्रमांक CG-11-AB-7704 किमती 15,00,000 रूपये *जुमला 30,30,000 रूपये का जप्त* कर आरोपी पर *धारा 41(1-4)CrPc/379, 34 IPC* के तहत कार्रवाई कर रिमांडपर भेजा गया है ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.22रेल मंत्री अश्विन वैष्णव 25 को रायपुर आयेंगे कार्यक्रम कि सुचना पश्चात रेल अधिकारी अलर्ट पर
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन