*गंगाजल की कसम और झूठे वादों से मुकरी किसान विरोधी सरकार – लोकेश कावड़िया*
जगदलपुर 10 जनवरी 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी /
भारतीय जनता पार्टी मंडल भानपुरी के नेतृत्व में शनिवार को स्थानीय देवड़ा बाजार में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा, प्रदर्शन में प्रदेश की भूपेश सरकार को जमकर कोसा धान खरीदी समेत तमाम वादों को ढकोसला बताया।
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता श्री केदार कशयप जी ने कहा कि किसानों के दाना दाना धान को सरकार खरीदे जनता से किये चुनावी वादे पूरे करें अन्यथा भाजपा सड़क से लेकर सदन तक कि लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है श्री कशयप ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुये उनके घोषणा पत्र को याद दिलाया और धान खरीदी में जान बूझकर संकट खड़ी करने का आरोप लगाया।
भाजपा जिला प्रभारी लोकेश कावड़िया ने कहा कि पिछले 15 सालों में किसानों को कभी भी बारदाना जैसी संकट नही हुआ प्रदेश सरकार के मैनेजमेंट और गलत नीतियों का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है 2500 के वादे आज तक किसानों को नही मिली किसान अपने उपज बेचने मंडियों का चक्कर काटने मजबूर है लेकिन सरकार कभी कैरम तो कभी गिली डंडा खेलने में व्यस्त हो गई है।
किसानों को छलने में कांग्रेस को महारथ हासिल है – दिनेश कश्यप
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कांग्रेस के इतिहास को ही छलने और झूठ की राजनीति बताया भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा कि जब चुनाव आती है तो कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं और झूठे वादे करती हैं सरकार भावनात्मक रूप से जनता को ठंगने का काम कर रही है लेकिन सरकार भावनाओं से नही चलेगी आम जनता किसानों त्रस्त है कांग्रेस के गलत नीतियों के कारण आगामी दिनों में भाजपा विधानसभा स्तर पर धरना देगी और किसानों को उनका हक दिलाने कटिबद्ध हैं
धरना प्रदर्शन को जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष तरुण चोपड़ा, योगेन्द्र पांडे,श्रीधर ओझा, निर्देश दिवान,विजय पांडे, दिलीप पान्नीग्राही,फकीर कश्यप, मंडल अध्यक्ष सन्तोष बघेल ने भी सम्बोधित किया।एवं कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रवीण सांखला ने किया।
ये रहे मौजूद
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, खितेश मौर्य,शेख असगर,तुलसीराम कश्यप, महेश कश्यप,नवरत्न पारख,प्रहलाद दीवान उमाकांत कश्यप,शेख सिराजुद्दीन,कुलेश कशयप, घनश्याम पाणिग्रही,तिरसिंग बघेल,भोलाराम,सुनील कश्यप,शेख सिद्दीक ,महेश,गुलाब, घनश्याम,पवन,अशोक राव,हीरा , महेंद्र पान्नीग्राही,नकुल भारती,सुदुराम , राजकुमार जायसवाल,सिजर दिवान,घस्सूराम,शीबू,बबलु बघेल,दीपक गुप्ता,रमेश दिवान, खेतेश्वर, गंभीर कश्यप, लुढ़का राम, रघुनाथ,लखमू, गयाराम,बोडंका राम , शंकर नाग ,बलदेव,मंगलू राम ,समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप