रायगढ़। (वायरलेस न्यूज़) घरघोड़ा।बरौद कॉलरी।भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीति, उद्योग विरोधी नीति, कोयला उद्योग की बिक्री, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी परिवर्तन, जेबीसीसीआई 11 वें वेतन समझौता लागू नहीं करने कोयला खदानों को बंद करने के साथ ही बीस सूत्रीय स्तर की मांगों को लेकर देश की दस बड़ी ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर 28 व 29 मार्च को दो दिनों हड़ताल किए जाने के परिप्रेक्ष्य में आज प्रातः बरौद, बिजारी व जामपाली की कोयला खदानों में इंटक, एटक, सीटू व एचएमएस श्रम संगठन के श्रमिक नेताओं ने गेट मीटिंग कर कालरी में उत्पादन, उत्पादकता और कोयला का संप्रेषण ठप्प कर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गई। उक्त अवसर पर वरिष्ठ मजदूर नेता गनपत चौहान, तिलेश गबेल, लक्ष्मण कुर्रे सहित रायगढ़ क्षेत्र के जेसीसी सदस्यों में प्रमुख रूप से एटक के रामायण कुलदीप, इंटक से डी.एल. ग्वालवंशी, एचएमएस के ज्योति अकेला और सीटू से राजकुमार चंद्रा उपस्थित हुए।