जशपुरनगर,(वायरलेस न्यूज़)
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास संस्थान से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर एवं कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में हिन्दी माध्यम में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 अप्रेल 2022 निर्धारित की गई है। चयन परीक्षा 13 अप्रेल को जिला मुख्यालय में आयोजित होगी ।
इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प संस्था जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि नवीन शैक्षणिक सत्र में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कक्षा 9 वीं में 25 छात्र एवं 25 छात्राओं और कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में 18 छात्र एवं 18 छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को आईआईटी/नीट परीक्षा की तैयारी करायी जाती है। प्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन,गणवेश एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदाय की जाती है। संकल्प में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 अप्रेल निर्धारित की गई है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी ऑफलाईन आवेदन अपने विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एवं संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करते समय ही आवेदन पत्र प्राप्ति की पावती आवेदक को दी जाएगी जिसमें प्रवेश परीक्षा हेतु रोल नम्बर एवं परीक्षा केंद्र का नाम उल्लेखित होगा । आवेदक को कक्षा 8 वीं में न्युनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। आवेदक अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड ( जिन स्कूलो में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है वे कक्षा 8 वीं की अंक सूची संलग्न करे ) निवास, फोटो, जाति प्रमाण पत्र, की फोटो प्रति लगानी होगी।
परीक्षा केन्द्र निम्नानुसार तय किया गया है -संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में – फरसाबहार विकासखण्ड कार्यालय में आवेदन जमा करने वाले,
स्वामी आ. शा. न. आ. उ.मा.वि. जशपुर में – जशपुर, मनोरा, पत्थलगांव विकासखण्ड कार्यालय में आवेदन जमा करने वाले एवं संकल्प में जमा फार्म करने वाले,
शा.उ.मा.वि. गम्हरिया में – कुनकुरी, दुलदुला, कांसाबेल, बगीचा विकासखण्ड कार्यालय में आवेदन जमा करने वाले विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में बैठ सकेंगे।
चयन प्रक्रिया- प्रवेश परीक्षा मे प्राप्तांक के आधार पर प्रवीण्य सूची तैयार कर काउन्सलिंग उपरांत चयन सूची जारी की जायेगी। प्रवेश परीक्षा का प्राप्तांक परीक्षा के दिन ही सभी परीक्षा केंदों के सूचना पटल पर सायं 5 बजे प्रदर्शित कर दी जाएगी। आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी जशपुर जिले के वेबसाईट https://jashpur.nic.in
http://yashaswijsp.in/ देखी जा सकती है ।
आवेदन पत्र उपरोक्त वेबसाइट से
डाउनलोड किया जा सकता है।