बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बांका में देवस्थल में देव गड़ी निर्माण भूमि पूजन माननीय सत्येंद्र कौशिक सांसद प्रतिनिधि
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल गांव बांका में देव स्थल पर देवगड़ी निर्माण भूमि पूजन माननीय सत्येंद्र कौशिक सांसद प्रतिनिधि, माननीय शीतल दास मानिकपुरी प्रभारी एवं समन्वयक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर ग्रामीण, जीवन निर्मलकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, श्रीमती रीमा यादव सरपंच ग्राम पंचायत बांका श्री कुंवर सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता, किताब सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता, श्रीमती उर्मिला कर पे, श्रीमती सीता यादव, नारायण दास आदि की उपस्थिति में ग्राम बांका के देवस्थल दे गोरी निर्माण का भूमि पूजन विधि विधान पूर्वक किया गया