बिलासपुर(वायरलेस न्यूज़) । ट्रेन में मोबाइल चार्ज करते नींद लग गई बिलासपुर स्टेशन में नींद खुलते ही मोबाइल नही दिख रहा हैकि यात्री की सूचना पर टास्क टीम एक ने तत्काल पूरे ट्रेन में खोजबीन शुरू कर दी । ट्रेन के एस 12 बोगी के टॉयलेट के पास टीम ने हजारों की मोबाइल खोजबीन में बरामद कर ली है । बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने बताया कि 29 30 मार्च की मध्य रात्रि को मण्डल टास्क टीम एक के प्रभारी उपनिरीक्षक आरएस मिश्रा अपनी टीम के साथ यात्री के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए अपनी टीम के साथ नियमित गस्त कर रहे थे इसी दौरान ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन अपने नियमित समय पर प्लेटफार्म नंबर दो पर आईऔर एक यात्री बंगाल के गांव गजगुरिया पोस्ट फलसुनिया थाना बारिकुल जिला बनकूड़ा निवासी अजीत मुर्मू ने टीम को बताया कि वह अपने रियलमी कंपनी का मोबाइल को चार्जिग में डाल कर सो गया बिलासपुर स्टेशन में नींद खुलने पर मोबाइल गायब दिख रहा है ट्रेन में यात्री के मोबाईल गुम हो जाने की सूचना मिलते ही टास्क टीम सक्रिय हो गई और खाफी मशक्कत के बाद एस 12 के टॉयलेट के पास गुम मोबाइल के बरामद किया और यात्री अजीत के द्वारा कागजात दिखाने कहने पर वह मोबाइल के कुछ दस्तावेज नही दिखा पाया और उसकी यात्रा बिलासपुर में ही रद्द कर उसे आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर ले आये यात्री द्वारा तत्काल अपने परिजनों से दस्तावेज मंगवाने पर व्हाट्सएप के माध्यम से जरूरी सूचना और कागजात मंगवाने पर जरूरी औपचारिकता पूर्ण हो जाने पर रियलमी कंपनी का दस हजार कीमत मोबाइल फोन आरपीएफ टीम ने अजीत मुर्मु को एक मोबाइल सुपुर्द किया है आरपीएफ की यह मदद यात्री की नजर में आरपीएफ का नेक कार्य है । यात्री अजीत मुर्मु ने बिलासपुर आरपीएफ की मदद से मोबाईल फोन मिलने पर पूरी टीम को साधुवाद दिया ।