झारखंड का अंतराज्जीयरा चोर गिरोह रायपुर जीआरपी के हत्थे चढ़ा आरोपियों के कब्जे से पांच लाख के 28 नग मोबाइल बरामद रायपुर। रायपुर रेल स्टेशन परिसर में मोबाइल चोरी होने की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रेल एसपी रायपुर के निर्देशन में एक तीन सदस्यीय अंतरराज्जीय चोर गिरोह के कब्जे से लाखों के मोबाईल फोन को बरामद और पकड़ने में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम को सफलता प्राप्त हुई है। मामले की जानकारी स्वयं रेल पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने वायरलेस न्यूज़ को देते हुए बताया कि रायपुर रेल परिसर में आये दिन मोबाइल चोरी होने की शिकायतें मिलती थी । जिसको हमने काफी गंभीरता से लेकर आरपीएफ के कमांडेट संजय कुमार गुप्ता के साथ बैठक लेकर आरोपियो को पकड़ने केलिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों जिसमे जीआरपी और आरपीएफ कि सँयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए । दोनों थानों की टीम बनकर खोजबीन शुरू की गई तो टीम की नजर रेल्वे स्टेशन के गार्डन में दो युवकों और एक अपचारी बालक को संदिग्ध हालत में मिलने पर उनसे पूछताछ शुरू की तो थोड़ी ही देर में रेल्वे पुलिस की सँयुक्त टीम के सामने तीनो तोते की तरह रटने लगे और टीम को बताया कि घूम घूम कर मोबाइल रेल्वे स्टेशन,बाजार और भीड़ भाड़ वाले इलाके से चोरी करते थे।किराये के मकान में रायपुर में रहते थे। इनमें से दो आरोपियों से 20 नग और अपचारी बालक से 08 नग कुल कीमत 5 लाख 23 हजार पांच सौ को बरामद कर आरोपियों शिव कुमार महतो वल्द स्व.चंद्रमोहन महतो उम्र 32 वर्ष निवासी बाबुपर तीन पहाड़ थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड ,अंकित कुमार पासवान,वल्द पूणेंदु हजारी उम्र 20 वर्ष निवासी निलकोठी राजमहल जिला साहेबगंज झारखण्ड के विरुद्ध अपराध क्रमांक 04/2022 धारा 41(1+4) जाफ्ता फौजदारी 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप