बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) 67 वां रेल सप्ताह समारोह में रेलवे सुरक्षा बल के स्टॉफ को मिला DRM award तथा RPF/POST/Bilaspur को मिला बेस्ट पोस्ट का सुरक्षा शिल्ड दिनांक 23/04/22 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा मण्डल स्तर पर 67 वां रेलवे सप्ताह समारोह का भव्य आयोजन N.E.Institute बुधवारी बिलासपुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि DRM बिलासपुर श्री आलोक सहाय द्वारा उत्कृष्ट तथा अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें RPF से अनिल कुमार सिंह,

मुख्य कार्यालय अधीक्षक बिलासपुर, बीरभान सिंह कनिस्ट लिपिक बिलासपुर,सत्यम सरकार आरक्षक चांपा पोस्ट, माधो प्रसाद हे.का. रायगढ़ पोस्ट,महिलाआरक्षक सीता अग्रवाल बिलासपुर पोस्ट तथा TOPB टास्क टीम-1 उप निरीक्षक आर एस मिश्रा तथा उनके टीम को DRM पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ,इसी क्रम में DRM बिलासपुर महोदय द्वारा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ऋषि कुमार शुक्ला की उपस्थिति में बेस्ट आरपीएफ पोस्ट हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर को नामित करते हुए श्री भास्कर सोनी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर तथा उनकी टीम को सुरक्षा शील्ड से पुरस्कृत किया गया उपरोक्त पुरस्कार से रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल की टीम अति उत्साहित है