फ़रसाबहार (वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा का सामान्य ज्ञान भी कमजोर है, चपरासी की नोकरी देने का काम राज्य शासन का है, न कि प्रधानमंत्री जी का।
रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय ने छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्री जी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मंत्री जी स्वयं अपनी मातृभूमि का अपमान कर रहे है। कि प्रधानमंत्री मंत्री वंहा क्या करके गए है। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बस्तर की धरा को प्रणाम किया और विकास की बात कही।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने बस्तर के विकास के लिए एनएच-130सी में मदांगमुड़ा से देवभोग ओडिशा सीमा खण्ड में 120.37 करोड़ रूपए की लागत से 27.50 किलोमीटर की लम्बाई से बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-30 में केशलूर से जगदलपुर खण्ड में 82.76 करोड़ रूपए की लागत से केशलूर के समीप चार-लेन रेलवे ओवर ब्रिज, राजनांदगांव से बैलाडीला राज्यमार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य का दो दिन पहले ही शिलान्यास किया है।
श्रीमती साय ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री ये चाहते है कि राज्य सरकार का भी काम केंद्र सरकार करें। और ये मुफ्त में वाहवाही लूटने का काम करें। श्रीमती साय ने कांग्रेस के मंत्री को सलाह देते हुए कहा कि कुछ बयान देने के पहले उस विषय मे जानकारी हांसिल कर ले तब बोले, क्योंकि जनता आपका झूठ तत्काल समझ जाती है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.10.24केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने वितरित किए नियुक्ति पत्र, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से युवाओं को दी शुभकामनाएँ*देशभर में आयोजित 17वें रोजगार मेले के तहत रायपुर में 95 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र*
छत्तीसगढ़2025.10.24मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रवास की तैयारियों का लिया व्यापक जायज़ा: सभी तैयारियाँ निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने अधिकारियों को दिए निर्देश*
Uncategorized2025.10.24रंजिश में दो दोस्तों ने प्लान बनाकर की थी साथी की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार*
Uncategorized2025.10.24प्रशासन की पहल से “अडानी पुरुंगा भूमिगत कोयला खदान” पर हुई विस्तृत चर्चा* *जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में एसडीएम की अध्यक्षता में कंपनी के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच हुआ सकारात्मक संवाद*


