● युवती की रिपोर्ट पर दुष्कर्म सहित एट्रोसिटी एक्ट में गिरफ्तार कर युवक को भेजा गया जेल….
*रायगढ़* । कोतरारोड़ थानाक्षेत्र की युवती के साथ राजेश बरेठ निवासी आदर्शनगर जूटमिल द्वारा शादी का प्रलोभन देकर करीब 2 साल तक शारीरिक शोषण किया पर जब युवती शादी कर पत्नी का दर्जा देने बोली तो राजेश बरेठ छोटी जाति की हो, घरवाले नहीं अपनायेंगे कहकर इंकार कर दिया । नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल द्वारा आरोपी युवक को दुष्कर्म एवं एट्रोसिटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया जिसे चक्रधरनगर पुलिस द्वारा विशेष न्यायालय (एट्रोसिटीज) रायगढ़ में रिमांड पर पेश कर जेल वारंट पर जिला जेल दाखिल किया गया है । जानकारी के मुताबिक कोतरारोड़ थानाक्षेत्र की 21 वर्षीय युवती 7 जनवरी 2021 को थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर राजेश बरेठ पिता नेतराम बरेठ पता मोदी नगर जनक अस्पताल के पीछे आदर्शनगर जूटमिल पर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने एवं छोटी जाति की है बताकर शादी से इंकार करने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी, रिपोर्ट पर *अप.क्र.16/2021 धारा 376 IPC* के तहत अपराध आरोपी राजेश बरेठ पर कायम किया गया । युवती बताई कि वर्ष 2018 में उसकी सहेली के मार्फत राजेश बरेठ से जान पहचान हुआ था । दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे 26 जून 2018 को राजेश चन्द्रपुर घुमने गया था । वहां सिंदुर लगाकर शादी कर लिये कहकर अपने दोस्त के घर ग्राम बरलिया (थाना चक्रधरनगर क्षेत्र) ले गया । उसके दोस्त के घर में रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया । जनवरी 2020 में राजेश काम करने के लिये दिल्ली छोड़कर आया और बोला वहां से आने के बाद 2021 में कोर्ट मैरिज करूंगे । 20 दिसम्बर 2020 को युवती दिल्ली से वापस आई और राजेश को शादी करने के लिये बोली तो राजेश छोटे जाति की हो मेरे घर वाले राजी नहीं हो रहे हैं कहकर शादी करने से मना कर दिया । काफी समझाने के बाद भी नहीं मानने पर युवती थाना चक्रधरनगर में घटना की रिपोर्ट की । प्रारंभिक विवेचना में विशेष वर्ग की युवती जानते हुए राजेश बरेठ द्वारा शारीरिक शोषण करना पाये जाने पर *धारा 3(2)(V) SC/ST Act* जोड़ा गया और डायरी अग्रिम विवेचना के लिये नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल (भापुसे) को सौंपा गया । सीएसपी रायगढ़ द्वारा चक्रधरनगर पुलिस के साथ कई बार आरोपी राजेश बरेठ की गिरफ्तारी के लिये उसके घर, दोस्तों, रिस्तेदारों के पास दबिश दिया गया किन्तु आरोपी फरार था । आरोपी की गिरफ्तारी के लिये सीएसपी पटेल द्वारा मुखबिर लगाकर रखा गया था जिनके द्वारा कल दिनांक 22.04.2022 को आरोपी के रामभांठा क्षेत्र में देखे जाने की सूचना पर चक्रधरनगर टीम के साथ आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया जिसकी गिरफ्तारी की कार्यवाही कर *आरोपी राजेश बरेठ पिता नेतराम बरेठ उम्र 23 साल मूल निवास ग्राम छिंद थाना सारंगढ़ वर्तमान पता मोदी नगर जनक अस्पताल के पीछे आदर्शनगर जूटमिल* को विशेष न्यायाधीश रायगढ़ के न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया, जहां से आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा जिला जेल दाखिल किया गया है । आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी में सीएसपी योगेश कुमार पटेल के साथ थाना चक्रधरनगर के प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत, सतीश पाठक, आरक्षक विक्कु सिंह ठाकुर, चुडामणी गुप्ता की विशेष भूमिका रही है ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.22रेल मंत्री अश्विन वैष्णव 25 को रायपुर आयेंगे कार्यक्रम कि सुचना पश्चात रेल अधिकारी अलर्ट पर
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन