बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)नवीन हाथ का वरण कर सीताराम सहित 136 दिव्यांगों के मुख पर छाई काँति
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के तत्वावधान में आयोजित एल एन-4 कृत्रिम हाथों के वितरण हेतु शिविर का आयोजन गीता देवी रामचन्द्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल, मोपका बिलासपुर में किया गया। इस शिविर में पहुंचे 136 दिव्यांगों को 142 कृत्रिम हाथ लगाये गए।
इस सेवाभावी आयोजन को सफल करने हेतु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक, श्री वीरेंद्र पांडेय,श्री गोविंद राम मिरी, महासचिव श्री मदनमोहन अग्रवाल, श्री राजेन्द्र अग्रवाल राजू, श्री पवन नलोटिया, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री किशन बुधिया, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री नवनीत गर्ग तथा सर्वश्री डॉ आर ए शर्मा, एस पी चतुर्वेदी, विवेक तिवारी, राघवेंद्र दुबे, बजरंग शर्मा, डॉ विश्वनाथ कश्यप, डॉ आनंद कश्यप, राजेश कुमार सोनार, सन्तोष शर्मा, डॉ अनिता सिंह, श्रीमती आभा गुप्ता तथा नगर के अन्य सेवाभावी नागरिकों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान दिया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief