रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) / रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर द्वारा चक्रधर नगर चौक में यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महापौर जानकी काटजू एवं विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन गौरी शंकर नरेडी थे।
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर समय-समय पर आम जनता के लिए सराहनीय कार्य करते हैं इस प्रतिक्षालय के निर्माण से चक्रधर नगर चौक में गर्मी एव बारिश से आम जनता को तो राहत मिलेगी, ही लेकिन जो दूर दराज से सफ़र करते है। उन लोगों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है। अभी की इस चिलचिलाती गर्मी में रास्ते में कहीं पर भी छांव मिलना किसी सुकून से कम नहीं। ऐसे में रोटरी क्लब का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रोटेरियन अजय बेरीवाल तथा सचिव उमेश थवाईत कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ,पुरुषोत्तम अग्रवाल ,प्रमोद अग्रवाल, दिव्य शक्ति के अध्यक्ष कविता बेरीवाल ,मंजुला त्रिपाठी, सुबोध खिरवाल , प्रकाश मसंद , विनोद अग्रवाल ,पवन मित्तल ,नीरज गुप्ता ,भानु कंकरवाल ,अजय केडिया ,अशोक मित्तल ,राजेश अग्रवाल ,रोशन अग्रवाल ,सहित अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।