जय मज़दूर — जय श्रमिक

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)नगर विधायक पाण्डेय और अध्यक्ष विजय केसरवानी ने पार्षद और एल्डरमेन साथियों के साथ बोरे बासी का सेवन किया

नगर विधायक शैलेश पांडेय बोर बासी दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण पार्षद के साथ बोर का सेवन करते हुए

छत्तीसगढ़ की समृद्धि परंपरा तथा विरासत के लगातार प्रसार तथा इसे जन जन तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के द्वारा आज 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर महनतकश कर्मठ मजदूरो के सम्मान दिवस पर बिलासपुर शहर के जनप्रिय लोकप्रिय विधायक माननीय श्री शैलेष पाण्डेय जी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सम्माननीय अध्यक्ष श्री विजय केसरवानी जी नगर निगम के एल्डरमैन श्री शैलेन्द्र जयसवाल जी वरिष्ठ पार्षद श्री रामा बघेल जी, एल्डरमैन श्री दिपांशु श्रीवास्तव जी, व मजदूर साथीयों के साथ बोरे बासी का सेवन किया ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief