पेयरिंग रैक के देरी से पहुँचने के फलस्वरुप कुछ गाडियाँ विलंब से रवाना होगी
बिलासपुर:- (वायरलेस न्यूज़ 06 मई 2022)
पेयरिंग रैक के देरी से पहुँचने के कारण निम्न गाडियाँ अपने प्रारम्भिक स्टेशन से विलंब से रवाना होगी | विवरण इस प्रकार हैः-
➡️ आज दिनांक 06 मई 2022 को पुणे से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजादहिंद एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी |
➡️ आज दिनांक 06 मई 2022 को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 02 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी |
➡️ आज दिनांक 06 मई 2022 को हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 04 घंटे 35 मिनट देरी से रवाना होगी |
➡️ आज दिनांक 06 मई 2022 को शालीमार से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 04 घंटे 35 मिनट देरी से रवाना होगी |
➡️ आज दिनांक 06 मई 2022 को भोपाल से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी |
➡️ दिनांक 07 मई 2022 को अहमदाबाद से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 05 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी |
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.22न्यायपालिका में भी ‘पॉवर पॉलिटिक्स’ की दस्तक!* *वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नाम का असर, अधिवक्ताओं में रोष* *बाईपास कर दी गई प्रक्रिया, संघ के पैनल को नजरअंदाज कर दी गई नियुक्ति*
Uncategorized2025.07.21नकली होने के संदेह में 660 किलो खोवा और 35 किलो पनीर जब्त*
Uncategorized2025.07.21नियंत्रक के निर्देश पर बिलासपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कॉस्मेटिक एवं औषधीयो की सघन जांच अभियान चला 30 हजार रु. मूल्य की औषधि जप्त की
Uncategorized2025.07.21त्योहारी सीजन में सड़कों पर पंडाल, स्वागत द्वार पर जनहित याचिका की सुनवाई….शासन ने समय मांगा…..कोर्ट ने कहा तब तक वर्तमान में अनुमति लेने की गाइडलाइन्स लागू रहेगी