अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रकट,पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

जवान बेटे के सामने पिता की पीट पीट कर हत्या, कानून व्यवस्था के सवालिया निशान।

रायपुर, छत्तीसगढ़, (वायरलेस न्यूज़) दिनांक 6 मई 2022। अम्बेडकर अनुयायी स्व मनोज मेश्राम हत्याकांड में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और स्व मनोज मेश्राम को न्याय दिलाने की मांग को लेकर दिनांक 5 मई को समाज के लोगों ने घड़ी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष आकर विरोध प्रकट किया और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अंबेडकर अधिकार मंच के संयोजक अधिवक्ता भगवानू नायक ने राजधानी के अम्बेडकर अनुयायी स्वर्गीय मनोज मेश्राम के हत्या की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा स्व मनोज मेश्राम के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है, घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है, राजधानी की कानून व्यवस्था चरमरा गई है, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उन्हें कानून का थोड़ा भी डर और भय नहीं है। एक जवान बेटे के सामने पिता की पीट पीट कर खुलेआम हत्या कर देते है और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी भी नहीं होती है जो कानून व्यवस्था के सामने एक सवालिया निशान है। सही समय में पुलिस उन तक पहुंच नहीं पाती है जिस कारण आरोपियों बचने का पूरा अवसर मिल जाता है। भगवानू नायक ने सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है अन्यथा पूरा समाज स्व मनोज मेश्राम के लिए लोकतांत्रिक तरीके से न्याय लड़ाई लड़ता रहेगा।

स्व मनोज मेश्राम को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घड़ी चौक स्थित डॉ अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष बौद्ध समाज, गांडा समाज और अंबेडकर अधिकार मंच के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विरोध प्रकट किए।