नई दिल्ली (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क ) रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और ‘बचपन बचाओ आंदोलन(बीबीए) ने बाल तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।
बीबीए और आरपीएफ के साझा बयान के तहत ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ उचित संचार सामग्री साझा करके वायस मेसेज एवं वीडियो क्लिप के जरिए जागरूक ता पैदा कर आरपीएफ को सहयोग करेगा।
इन मैसेजेज एवं वीडियो क्लिप को नियमित रूप से ट्रेनों में एवं स्टेशनों पर चलाया जाएगा। इससे अपराधियों के बीच डर पैदा करने में मदद मिलेगी।
‘बचपन बचाओ आंदोलन’की स्थापना नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा साल 1980 में कई गई थी।
बीबीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रजनी सेखरी सिबल ने कहा, “देश में बच्चों की तस्करी रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के साथ जुड़कर काम करने में हमें गर्व महसूस हो रहा है।कोरोना काल के दौरान’बचपन बचाओ आंदोलन’ने 10 हजार से ज्यादा बच्चों को तस्करी से बचाया था।
इनमें से ज्यादातर रेलवे स्टेशनों से भी रेलवे सुरक्षा बल के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
आरपीएफ के महानिदेशक श्री संजय चंदर ने कहा की इस समझौते से बाल तस्करी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती मिलेगी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief