बिलासपुर।रायगढ। (वायरलेस न्यूज़ ) आरपीएफ के जोनल मुख्यालय प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के कार्यालय से शुक्रवार को सहायक उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल,कांस्टेबल की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई। जिससे आरपीएफ के सभी पोस्ट में नियुक्ति हो जाने से पोस्टों में भी कसावट आएगी। शुक्रवार को रेल सुरक्षा बल में तीन और उससे अधिक वर्षो से आरपीएफ के विभिन्न पोस्टों में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल,कांस्टेबल की 100 के आसपास अधिकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के कार्यालय से जारी की गई है। इस ट्रांसफर लिस्ट के निकलने से रायगढ आरपीएफ पोस्ट में पदस्थ हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह को रायगढ से चाम्पा,मुन्ना लाल सिदार को रायगढ से बिलासपुर, वही आरक्षक सुनील कुमार मिश्रा को रायगढ से अम्बिकापुर पोस्ट में पदस्थ करने के आदेश जारी किए गए है वही हेड कांस्टेबल देवचंद सिंह सिदार को एक साल के लिए एजुकेशन ग्राउंड के कारण यथावत रायगढ पोस्ट में तो हेड कांस्टेबल गणपत राम को 2024 में रिटायरमेंट होने के कारण यथावत रायगढ पोस्ट में रखा गया है। वही अनूपपुर पोस्ट से एक सहायक उपनिरीक्षक संतराम अनंत को रायगढ पोस्ट में पदस्थ किया गया है। संतोष कुमार शर्मा शहडोल से रायगढ,मनीराम यादव बिलासपुर से रायगढ, अरुण कुमार सिंह बिलासपुर से रायगढ,प्रदीप राम जगत बिलासपुर से रायगढ,राजेश गुप्ता बिलासपुर से रायगढ पोस्ट में पदस्थ करने के आदेश जारी हुए है। आरपीएफ की इस ट्रांसफर लिस्ट से आरपीएफ के तमाम पोस्ट में अधिकारियों कर्मचारियों के जाने से बल में कसावट भी आएगी।
ट्रांसफर सूची इस प्रकार है..







Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.22न्यायपालिका में भी ‘पॉवर पॉलिटिक्स’ की दस्तक!* *वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नाम का असर, अधिवक्ताओं में रोष* *बाईपास कर दी गई प्रक्रिया, संघ के पैनल को नजरअंदाज कर दी गई नियुक्ति*
Uncategorized2025.07.21नकली होने के संदेह में 660 किलो खोवा और 35 किलो पनीर जब्त*
Uncategorized2025.07.21नियंत्रक के निर्देश पर बिलासपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कॉस्मेटिक एवं औषधीयो की सघन जांच अभियान चला 30 हजार रु. मूल्य की औषधि जप्त की
Uncategorized2025.07.21त्योहारी सीजन में सड़कों पर पंडाल, स्वागत द्वार पर जनहित याचिका की सुनवाई….शासन ने समय मांगा…..कोर्ट ने कहा तब तक वर्तमान में अनुमति लेने की गाइडलाइन्स लागू रहेगी