0 कमिश्नर श्री मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक में निगम के सभी कार्यों की समीक्षा की
रायगढ़। (वायरलेस न्यूज़) नगर निगम कमिश्नर श्री संबित मिश्रा ने शुक्रवार को पदस्थापना के बाद पहली समय-सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निगम वासियों द्वारा किए गए किसी भी समस्या और शिकायत से संबंधित आवेदनों पर समय सीमा के भीतर निराकरण करने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए।
सुबह 11:00 बजे से कमिश्नर कक्ष में बैठक शुरू हुई। सबसे पहले जिले के नगरीय निकाय लैलूंगा, धरमजयगढ़, बरमकेला, सरिया, किरोड़ीमल नगर, खरसिया व सारंगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई। इस दौरान मुख्यता वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यप्रणाली प्रगति, गोधन न्याय योजना, मेडिकल मोबाइल यूनिट एवं सस्ती दवाई दुकान धनवंतरी मेडिकल स्टोर के प्रगति पर चर्चा की गई। इस दौरान कमिश्नर श्री संबित मिश्रा ने सभी सीएमओ को सभी योजनाओं के तहत कार्यों में ज्यादा से ज्यादा प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने खास तौर पर वाटर हार्वेस्टिंग ज्यादा से ज्यादा नगरीय निकाय में भवन अनुज्ञा लेने वाले लोगों के घरों में लगाने, निजी एवं शासकीय भवनों में स्थापित करने की बात कही। इस दौरान नगरीय निकायों में जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन की स्थिति और प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसमें भी कार्यप्रणाली पर पारदर्शिता लाने और समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश सभी सीएमओ को कमिश्नर श्री संबित मिश्रा ने दिए। इसके बाद नगर निगम के विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा की गई। सबसे पहले माननीय मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर महोदय जनदर्शन, कलेक्टर महोदय रेडियो जनदर्शन आदि के पेंडिंग आवेदनों के निराकरण की स्थिति की चर्चा की गई। इस दौरान कमिश्नर श्री मिश्रा ने सभी विभाग प्रमुखों को माननीय मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर महोदय जनदर्शन एवं कलेक्टर रेडियो जनदर्शन से संबंधित आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जनदर्शन, माननीय कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों का निराकरण पहली प्राथमिकता है। इसे हर हाल में समय सीमा के भीतर निगम से संबंधित सभी विभागों को निराकरण करना है। इसके बाद हाल ही में लगाए गए जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। कमिश्नर श्री मिश्रा ने मांग एवं समस्या से संबंधित सभी आवेदनों पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन तैयार करने और संबंधित हितग्राहियों को उनके आवेदनों के एवज में किए गए कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके बाद राजस्व एवं यूजर्स चार्ज वसूली की समीक्षा की गई। इस दौरान कमिश्नर श्री मिश्रा ने वसूली बढ़ाने राजस्व एवं स्वच्छता विभाग को निर्देशित किया। इसी तरह स्वच्छता सर्वेक्षण, सफाई कार्य, निदान 1100 शिकायत निराकरण, ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की स्थिति और नगर निगम अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर श्री संबित मिश्रा ने तय समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर श्री संबित मिश्रा ने कहा कि शासन की योजनाओं को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड के पात्र सभी हितग्राहियों तक पहुंचाना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसमें किसी भी विभागों द्वारा तय समय सीमा के अंतर्गत कार्य ना कर पाने की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने विभाग से संबंधित कार्यों को पारदर्शिता एवं उच्च गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त श्री सुतीक्ष्ण यादव सहित निगम के सभी विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।