श्री अग्रसेन सेवा संघ की साधारण सभा 10 मई को

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) नगर के अग्रसमाज की अग्रणीय संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ रायगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक विगत दिनों सम्पन्न हुई थी।जिसमें साधारण सभा बुलाने का निर्णय किया गया था। साधारण सभा 10 मई 2022 मंगलवार को शाम 4 बजे अग्रोहा भवन, गौरीशंकर मंदिर चौक में आहूत की गई है।जिसमे कार्यकारिणी में पारित प्रस्तावों पर चर्चा एवं अन्य विषयों पर अध्यक्ष महोदय की अनुमति से चर्चा होगी। संस्था के सचिव संजय अग्रवाल ने संस्था के सभी सदस्यों को इस विज्ञप्ति में माध्यम से साधारण सभा मे उपस्थित होने का आग्रह किया है।