सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो ने त्वरित निराकरण हेतु कार्मेल स्कुल प्रबंधन, महापौर एवं आयुक्त से की मुलाकात
रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़)सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रायगढ़ जिला कांग्रेस के पदाधिकारियो ने शहर के सबसे ब्यस्ततम मार्ग एवं कार्मेल स्कूल के पास वर्षों से एकत्रित बदबूदार कचरे और जाम नाले के पानी के निवारण के लिये कार्मेल स्कूल प्रबंधन,नगर निगम महापौर जानकी काट्जू,निगम आयुक्त संबित मिश्रा से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से त्वरित निराकरण के लिये निवेदन किया।
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक आचार्य उपाध्यक्ष एवं नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर विजय शर्मा कोषाध्यक्ष रामनंदन यादव एवं कांग्रेस नेता संजय सिंह ने कार्मेल स्कूल प्रबंधन,नगर निगम महापौर जानकी काट्जू,निगम आयुक्त संबित मिश्रा से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि कार्मेल स्कुल बाउंड्रीबाल के बगल में कचरे और गंदगी का ढेर है जहां से जहरीली बदबू सड़क तक आने लगी है,वही उक्त स्थल स्कूल के कक्षाओं से सटे हुए होने के कारण कचरे और गंदगी के बदबू अंदर कक्षाओं में भी जा रहे है,जिसमे बच्चे अध्यापन करते है इससे सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे ही होंगे,निःसंदेह भविष्य में इस गंदगी का भयावह परिणाम देखने को मिलेगा,डेंगू मलेरिया,चिकनगुनिया,दमा,अस्थमा और टीवी जैसे घातक बीमारियां होने के आसार है,उन्होंने बताया कि उक्त स्थल के ठीक पीछे प्रसिद्ध भजन गायक एवं रायपुर तथा रायगढ़ नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर दिलीप षड़ंगी का भी घर है जो इस परेशानी को वर्षों से झेल रहे है,जल्द ही इस गंदगी का निवारण नही किया गया तो स्कुल के बच्चे और प्रबंधन के साथ शहरवासियों को भी इस गंदगी का दंस झेलना पड़ सकता है।सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने ज्ञापित पत्र का प्रतिलिपि शिव डहरिया नगरीय प्रशासन मंत्री छ.ग. शासन,भीम सिंह जिला कलेक्टर रायगढ़,संबित मिश्रा आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़,जानकी अमृत काट्जू महापौर नगर पालिक निगम रायगढ़,दिलीप षडंगी (अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ )प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर,अनिल शुक्ला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ को भी प्रेषित किया है ताकि इस भयंकर समस्या से स्कूल के ननिहालो और शहरवासियों को निजात मिल सके।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर