रात्रि 2:00 बजे की घटना घायलों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई भर्ती

सड़क दुर्घटनाओं ,डिलीवरी सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने डायल112साबित हो रही वरदान
पाली थाना अंतर्गत सिलयारी रगोले के पास बालको से बारात वापसी आने के दौरान
मुंऊहा पेड़ से टकराकर पिकअप के पलटने के बाद आधा दर्जन लोग पिकअप के अंदर ट्राली में फस गए।राम प्रसाद, बिसाहू राम, टनकार दास, अश्वनी कुमार शिव सिंह, निर्मल दास, राम प्रसाद प्रवीण कुमार आदि ,15 लोग थे कुछ लोग करतली के थे। जिस पर वहां कुछ लोग के द्वारा डायल 112 को सूचना दिया गया। डायल 112 के आरक्षक तेज प्रकाश एवं चालक के द्वारा बिना लेटलतीफी किए घटनास्थल पहुंचे एवं पाली थाना को भी सूचित किया गया। जिस पर देखा गया कि पेड़ से टकराने के बाद पिकअप के पलटने के दौरान कुछ लोग पिकअप के अंदर ट्राली फंसे हुए हैं। जिस पर तत्काल गांव वालों की मदद से जेसीबी का व्यवस्था कर पिकअप को सीधा किया गया। एवं पाली पुलिस के द्वारा पिकअप के अंदर बुरी तरह फंसे लोगों को तत्काल जेसीबी की व्यवस्था कर निकालते हुए लोगों की जान बचाई गई। जिसमें पाली थाना से प्रधान आरक्षक हिरावन श्रोते , आरक्षक चंद्र विजय चंद्रा एवं 112 आरक्षक तेज प्रकाश व आरक्षक शैलेन्द्र तंवर, चालक क्षितिज शर्मा के द्वारा पिकअप के अंदर फंसे घायलों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला भर्ती कराई गई ।जिसमें 5 लोग में से 2 लोग की स्थिति नाजुक है। 112 व पाली पुलिस के सही समय पर पहुंचते हुए बुद्धि एवं तत्परता से घायलों की जान बचा ली गई अब उनकी स्थिति ठीक है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर