बहुरूपिये कालनेमी राक्षस की तर्ज पर भुपेश सरकार के कृत्य से जनता कर रही त्राहीमाम :-ओपी
श्री कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्यविस्तार योजना के तहत ग्राम भेड़वन के जनचौपाल में भुपेश सरकार पर बरसे ओपी
रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) ग्राम भेड़वन में कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी के तहत चल रहे कार्य विस्तार योजना के तहत ग्राम भेड़वन में आज जन चौपाल लगी l जिसमे भाजपा नेता ओपी चौधरी ने छत्तीशगाडिया शैली में धारा प्रवाह आरोप लगाते हुए भुपेश सरकार की कार्यप्रणाली को संदेह के कटघरे में खड़ा किया l ओपी ने कहा भाजपा विपक्ष धर्म को पूरी शिद्दत से निभा रही है भुपेश जी छत्तीसगड़िया राजनीति को लेकर भी ओपी ने जनता के सामने पक्ष रखा l छत्तीशगाडिया लोगो को सबसे अधिक ठगने का काम भी भुपेश सरकार ने किया है l 1956 में मध्यप्रदेश गठन के निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा की रमन सरकार के 15 वर्षो की सरकार व मध्य प्रदेश के दौरान पटवा सरकार को छोड़कर अधिकांश समय काँग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में काबिज रही l उस दौरान कोरबा की बस्तर का लोहा कोयला देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाता था l छग की धरती में छिपे इस खजाने का लाभ स्थानीय छत्तीसहगड़ी भाई बहनों को नही मिला l केंद्र व राज्य की कांग्रेस सरकारो के दौरान छग में अंतहीन शोषण की परिपाटी का जन्म हुआ l इस शोषण के अध्याय से मुक्त कराने का काम स्वर्गीय अटल बिहारी की भाजपा सरकार ने किया l एक नवंबर 2000 से हर छत्तीशगढ़ वासी को शोषण की दास्तां से मुक्त कराने का कार्य को भारतीय जनता पार्टी ने किया है l ओपी ने कहा कि सबसे अधिक समय तक सरकार रहने के बावजूद कांग्रेस ने छग को पृथक नही किया l यही काँग्रेस का शोषण था l सही मायने में हर छत्तीशगाडिया के हक को स्थाई रूप से सुरक्षित करने का काम हमारी पार्टी ने किया है l ओपी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीशगाड़िये के खून पसीने की कमाई अन्य प्रदेशों के चुनाव प्रचार में खर्च की जा रही है l मुख्यमंत्री पद हेतु ढाई ढाई साल बटवारे के फार्मूले को लेकर चले सत्ता संघर्ष से हर छत्तीसगढ़ी की भावना आहत हुई है l भाजपा के पंद्रह वर्षो के बाद काँग्रेस ने स्वहित के लिए अपने राज में केवल ट्रांसफर उद्योग को विकसित किया है l अधिकारीयो को लक्ष्य दिया जा रहा है l चारो तरफ लूट मची हुई है l सरकार की कमान माफियाओं के हाथ होने का गंभीर आरोप लगाते हुये ओपी ने कहा शराब माफिया कोल माफिया के ईशारे पर सरकार चल रही है l 11 लाख गरीबो को प्रधान मंत्री आवास से वंचित होने की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र ने अपने हिस्से की 60 प्रतिशत राशि दे दी है लेकिन राज्य ने गरीबो के आवास के लिये अपने हिस्से का 40 प्रतिशत देने से इंकार कर दिया l इसी तरह पूरे देश में कही भी 5 लाख रुपये के राशि के इलाज हेतु बीमा सुविधा व्यवस्था का लाभ से भी प्रदेश की जनता वंचित है l बिजली बिल हाफ करने का वादा भुपेश सरकार बिजली गोल करके निभा रही है l बिजली बिल आधा नही हुआ लेकिन बिजली आधी हो गई l भुपेश सरकार ने संकल्प पत्र के जरिये झूठ बोलने का काम किया है l ऐसा कोई सगा नही जिसे काँग्रेस ने ठगा नही l कोरोना काल के दौरान दवाईयां नही मिली लेकिन सरकार घर घर शराब उपलब्ध कराती रही l हर महीने बेरोजगारी को भत्ता देने वाली सरकार अपने वादे से मुकर रही l युवा बेरोजगारों का एक लाख रुपये बकाया हो गया है l पीएससी की परीक्षाओ में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है l पुलिस भर्ती शिक्षक भर्ती में जमकर घोटाला किया जा रहा l बुजुर्गों को वादे अनुरूप पेंशन नही दी रही है l यूरिया की कालाबाजारी से किसानों के स्वाभिमान को चोट पहुंचाने का पाप भुपेश सरकार कर रही है l 2 रुपये में गोबर खरीद कर मिट्टी मिलाकर वर्मी कम्पोज़ बनाया जा रहा l इसे 10 रुपये में किसानों को जबरिया बेचा रहा l खाद नही लेने पर किसानों को मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है l गोबर खाद नही लेने पर यूरिया खाद नही दिया जा रहा l पंचायत सहायक रोजगार मित्र आंगन बॉडी कार्यकर्ता मितानिन सभी को नियमीत करने का वादा किया भुपेश सरकार ने किया l पूरे प्रदेश की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है इस सरकार की तुलना बहुरूपिया कालनेमी राक्षस से करते हुए कहा कि यह सरकार रूप बदलकर जनता के सामने हितैषी बन रही लेकिन अंदर अंदर जनता को भ्रमित कर रही है एक हाथ से देना और दोनो हाथों से लूटना भुपेश सरकार की नियति बन गई है l प्रदेश में सभी तरफ की सड़के बर्बाद हो गई l प्रदेश की जनता को कर्ज में डुबाने वाली इस सरकार के बारे में खुलासा करते हुए ओपी ने कहा कि यह कर्ज हर छत्तीशगाडिया को चुकाना होगा l अपने जीवन के संघर्ष का अनुभव साझा करते हुए ओपी ने कहा बचपन से पिता का साया सर से उठ गया था l माता चौथी क्लास तक शिक्षा ग्रहण की थी l बचपन से मुझे संघर्षों से जीने की प्रेरणा मिली l गरीब और गरीबी का एहसास मुझे करीब से रहा l पिता शिक्षक थे उनकी मृत्यु के बाद अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान था लेकिन माँ ने इसका चयन करने की बजाय पढ़ते रहने को कहा l माँ ने कहा कुछ बड़ा करके दिखाना है l कड़ी मेहनत के जरिये कम उम्र में छग का प्रथम कलेक्टर बनने का गौरव हासिल हुआ l राजनीति से परे ओपी में माताओ से बच्चो को पढ़ाने की गुहार लगाई खासकर बेटीयो को पढ़ाने पर भी जोर दिया l अपनी पत्नी अदिति के डॉक्टर होने की जानकारी देते हुये बताया कि उसने यूपीएससी की परीक्षा भी दी ओर रेलवे में क्लास वन अफसर बनी l कलेक्टर छोड़ राजनीति करने की बात भी कही l कई लोग पूछते है कि इतनी कम उम्र में कलेक्टर की नोकरी क्यो छोड़ी l एक ओपी चौधरी कलेक्टर बना तो एक गांव का भी भला नही हो पाया लेकिन जब गांव गांव से एसपी कलेक्टर डॉक्टर इंजीनियर बनेंगे तब छग का नाम पूरे देश विदेश में होगा बड़े कार्यो व उद्देश्यों को राजनीति के जरिये पूरा करना सम्भव है l इसलिए कठिन होने के बाद भी राजनीति की राह का चयन किया l ओपी ने ठोस दावा करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ही देश को आगे बढ़ाने का काम बखूबी से कर सकती है l छग में भी सर्वहारा वर्ग का विकास भाजपा के माध्यम से ही हो सकता है l 8 जनवरी 1968 से लगातार रामायण गोष्ठी का आयोजन करने वाले अखिल भारतीय मानस प्रचार समिति भेड़वन के कार्यो की मुक्त हृदय से प्रसंसा की l 2032 संवत से अविरल प्रभात फेरी का पुनीत कार्य जारी है 15 सालो से महिलाओ के द्वारा जारी रामायण गोष्ठी की सराहना भी की l ओपी ने कहा कि ये वो दौर था जब कांग्रेस पूरी ताकत से धर्मान्तरण में लगी थी और आप सभी धर्म बचाने में जुटे हुए थे धर्मांतरण की आँधी पर रोक को आवश्यक बताया मानस मंच के माध्यम से धर्म को बचाने का काम हो रहा है l धर्म बचेगा तो देश भी सुरक्षित रहेगा l इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी मौजूद थे l
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर