प्रदेश में इस रोग के प्रवेश को रोकने के लिए समस्त अंतर्राज्यीय सीमाओं, प्रदेश के सभी 1042 निजी बॉयलर, 42 लेयर तथा 12 ब्रीडर कुक्कुट व्यवसायियों, 7 शासकीय कुक्कुट फार्म एवं समस्त जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जिलों के संवेदनशील क्षेत्र जैसे मुर्गी बाजार, मुर्गी फार्म, जलाशय एवं जंगली व प्रवासी पक्षी दिखाई दिए जाने वाले क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त जिलों को कड़ाई से जैव सुरक्षा का पालन करने का निर्देश किया गया है।

पहला मामला सामने आने के बाद सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सवेंदनशील क्षेत्रों में जंगली जीव, जलाशय, मुर्गी बाजारों में निगरानी बनाए रखने के निर्देश है। सभी करोबारियों को सूचना दे दिया गया है। फ्लू की पुष्टि के बाद चिकन कारोबारियों ने चिंता जताई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और पशु चिकित्सा विभाग ने इसे लेकर सकते में आ गये है।