यात्रियों की यात्रा को सरल, सुगम एवं सुविधाजनक बनाने की बेहतरीन पहल
अतिथियों ने कहा अच्छी सुविधा , रेलवे प्रशासन का किया धन्यवाद |
बिलासपुर – (वायरलेस न्यूज़ 15 मई 2022 ) रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार स्टेशनों एवं गाडियों में यात्री सुविधाओं का विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । इसी संदर्भ में अकलतरा स्टेशन में लिफ्ट तथा कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | इस सुविधा का लोकार्पण आज दिनांक 15 मई 2022 को प्रातः 11 बजे माननीय सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले के कर कमलों द्वारा तथा माननीय विधायक श्री सौरभ सिंह की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ | इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/मालभाड़ा श्री सुस्कर विपुल विलासराव, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता श्री अनिरंजन प्रसाद, मंडल अभियंता श्री आदित्य त्रिपाठी सहित रेलवे के अनेक अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
इस लोकार्पण कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय द्वारा स्वागत भाषण के दौरान इस सुविधा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुये माननीय सांसद, गुहाराम अजगल्ले ने कहा कि यह गरिमामय लोकार्पण समारोह इस क्षेत्र के वासियों के लिए सुखद पल है | अकलतरा स्टेशन में विकास तथा जनहित के कार्य रेलवे द्वारा तेजी से कराये जा रहे हैं | आगे भी इस प्रकार की सुविधाएं मिलती रहेगी | इस सुविधा से अकलतरा स्टेशन से यात्रा करने वाले सभी यात्री लाभान्वित होंगे | इस सुविधा की उपलब्धता के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी तथा रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुये माननीय विधायक श्री सौरभ सिंह ने इस सुविधा को इस क्षेत्र के लोगों के लिया बड़ी सौगात बताते हुये रेलवे प्रशासन का धन्यवाद किया तथा जनता को बधाई दी | उन्होने कहा कि रेलवे द्वारा बहुत ही अच्छे कार्यक्रम कराये गए जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही जनता व रेलवे से सीधा संवाद करने का अवसर मिला | साथ ही उन्होने अकलतरा स्टेशन को और विकसित करने की आवश्यकता से रेलवे प्रशासन को अवगत कराया | कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल ने किया | रेलवे को आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि इस सुविधा की उपलब्धता से यहाँ के यात्रियों की यात्रा सरल, सुगम एवं सुविधाजनक हो जाएगी | खासकर दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म आवागमन में काफी आसानी होगी | साथ ही यात्रियों को गाड़ियों के आने के पूर्व ही कोच के आने की सही स्थिति की जानकारी मिलने से उनकी यात्रा सरल एवं आसान होगी |
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.22रेलवे सुरक्षा बल दपूमरे, बिलासपुर ने नशीले पदार्थो पर अभियान चला 15 लाख रु. का मादक पदार्थ जप्त कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया
Uncategorized2025.07.22अडानी को बघेल अपने कार्यकाल में खुद बुलाये अब अडानी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ का ढोंग कर रहे
Uncategorized2025.07.22पॉवर कंपनी के अधिकारियों ने तोरवा में किया वृक्षारोपण ईडी श्री अम्बस्ट ने लगाया पौधा
Uncategorized2025.07.22न्यायपालिका में भी ‘पॉवर पॉलिटिक्स’ की दस्तक!* *वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नाम का असर, अधिवक्ताओं में रोष* *बाईपास कर दी गई प्रक्रिया, संघ के पैनल को नजरअंदाज कर दी गई नियुक्ति*