बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़) भाजपा ने जिस तरह से आज प्रदेश भर में अपने तेवर दिखाए हैं वह निश्चित ही कांग्रेस के लिए चिंता का कारण बन सकते हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को आप केवल डेढ़ साल का वक्त बचा है इस बीच भाजपा अब छत्तीसगढ़ कि कांग्रेस की सरकार को पूरी तरह से खेलने के मूड में है जिस तरह से भाजपा ने सोमवार को जंगी प्रदर्शन के माध्यम से अपने तेवर दिखाए हैं उसे अब कांग्रेस को गंभीरता से लेना होगा ताकि चुनाव के दौरान भाजपा के हर आंदोलन का जवाब दिया जा सके।

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा विविध निजी सार्वजनिक धार्मिक सामाजिक राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजनों की पूर्व अनुमति लेने की अनिवार्यता के जारी आदेश के खिलाफ प्रदेश भर में भाजपा आंदोलन कर रही है । राजधानी रायपुर में जहां बृजमोहन अग्रवाल राजेश मुड़त सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मोर्चा संभाला तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने राजनांदगांव में इस प्रदर्शन की कमान थामी

———————–————– अमर अग्रवाल बोले कि “धार्मिक संगठन व सरकारी संगठन भी सरकार के इस तुगलकी फरमान का विरोध करना चाहते हैं। पर मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते हमने कर्तव्य निर्वहन करते हुए इसका विरोध किया व पहली बार सरकार के आदेश का उल्लंघन किया। आगे भी जब धार्मिक संगठनों को या हमें प्रदर्शन करना होगा तो पूर्व से बने नियमो व कानूनों को मानते हुए उसके तहत हम प्रदर्शन करेंगे व सरकार के आदेश को नही मानेंगे सरकार को जो करना है करें

––————————————बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल बिलासपुर जिले के सभी भाजपा विधायक नेहरू चौक में एकजुटता दिखाते सफल प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के काले कानून के विरोध में भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया रैली का नेतृत्व छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय अमर अग्रवाल के द्वारा किया गया भाजपा के जेल भरो आंदोलन में बड़ी संख्या में जिले भर से कार्यकर्ता धरना में पहुंचे थे।अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट की ओर कूच करने लगे जिसे देखते हुए पहले से ही पुलिस प्रशासन ने कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग को वेरी कटिंग के माध्यम से रोक गया था लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वेरी कटिंग के नजदीक पहुंचकर जबरदस्त हंगामा मचाया गया और बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश की गई हालांकि पुलिस प्रशासन ने पूर्व से ही भाजपा के इस आंदोलन को देखते हुए तैयारी कर ली थी और बड़ी संख्या में यहां पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी थी नेहा था जब भाजपा के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे थे तो बेरीकेटिंग के पास पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया।

वहीं जिला प्रशासन ने प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, मस्तूरी विधायक कृष्ण कुमार बांधी जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत , मनीष अग्रवाल, अजीत सिंह भोगल, राजेश सिंह ठाकुर, किशोर राय ,ब्रिजेन्द्र शुक्ला, राजेश मिश्रा, नरेश नायडू, रोहित मिश्रा, बबलू कश्यप ,वेंकट अग्रवाल बिल्हा अजय शर्मा सहित 237 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर तत्काल रिहा किया।
एसडीएम पुलक भट्टाचार्य बोले कि धरना स्थल पर ही सभी को गिरफ्तार कर रिहा किया जाता है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर