जशपुर नगर /रायपुर भिलाई (वायरलेस न्यूज़)
केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 % का वृध्दि के साथ जुलाई 22 में 38 % होने की संभावना है। जोकि अभी 34 % है। फरवरी 22 में अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) 125 अंक पर था। जोकि मार्च 22 में 1 अंक वृध्दि के साथ 126 अंक हो गया है। यदि AICPI अंक अप्रैल,मई और जून महीने में ऐसे ही बढ़ता रहा तो कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महँगाई भत्ता और महँगाई राहत 34 % से बढ़कर 38 % हो सकता है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ फिलहाल राज्य के कर्मचारियों को 1 मई 22 से 22% महँगाई भत्ता एवं पेंशनर्स को 17 % महँगाई राहत दिया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, जशपुर जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता एवं महामंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि सातवें वेतन आयोग के अनुशंसा के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते(डी ए) और महंगाई राहत (डी आर) 1 जनवरी तथा 1 जुलाई के स्थिति AICPI अंक के आधार पर रिवाइज़ होता है। इसका मूल वजह यह है कि बढ़ती महंगाई में भी कर्मचारियों का रहन-सहन का स्तर बेहतर बना रहे। ताकि उनके कार्यदक्षता एवं कार्य एकाग्रता पर विपरीत प्रभाव न पड़ सके।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार कर्मचारियों को महँगाई भत्ता स्वीक़ृति के मामले में हमेशा से पीछे रही है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हुआ है। महँगाई भत्ता के किश्तों को राज्य सरकार रोककर रखती है। एरियर्स देने से बचने के लिए सरकार कर्मचारियों को महँगाई भत्ता स्वीकृति के देय तिथि में परिवर्तन कर रही है ! उन्होंने जानकारी दिया कि 1 जनवरी 2020 से 30 अप्रैल 2022 तक केंद्र के समान तत्समय महँगाई भत्ता देय नहीं होने के कारण मूलवेतन क्रमशः
₹20000 पर ₹ 56800 ; ₹30000 पर ₹ 85200 ;
₹40000 पर ₹ 113600 ;
₹50000 पर ₹ 142000 ;
₹60000 पर ₹ 170400 ;
₹70000 पर ₹ 199200 ;
₹80000 पर ₹ 227200 ;
₹90000 पर ₹ 255600 एवं
₹100000 पर ₹ 284000 का न्यूनतम आर्थिक क्षति हुआ है। वार्षिक वेतन वृध्दि को जोड़कर नुकसान और अधिक है। इस दरम्यान सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी-अधिकारी को उनके पेंशन,ग्रेच्यूटी एवं अवकाश नगदीकरण गणना में नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त गणना जनवरी 20 से अप्रैल 22 तक 28 माह में 4 % पर; जुलाई 20 से अप्रैल 22 तक 22 माह में 3 % पर ; जनवरी 21 से अप्रैल 22 तक 16 माह में 4 % पर ; जुलाई 21 से अप्रैल 22 तक 10 माह में 3 % पर तथा जनवरी 22 से अप्रैल 22 तक 4 माह में 3 % पर कुल 80 माह में 17 % देय महँगाई भत्ता पर किया गया है। फेडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि कर्मचारी राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के प्रहरी एवं विकास के संवाहक होते हैं। राज्य के कल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करते हैं। कर्मचारी लोकहित में अपना सम्पूर्ण कर्तव्य निभा रहे हैं। राज्य सरकार को भी कर्मचारियों को उनका सम्पूर्ण अधिकार देना चाहिये।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.22न्यायपालिका में भी ‘पॉवर पॉलिटिक्स’ की दस्तक!* *वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नाम का असर, अधिवक्ताओं में रोष* *बाईपास कर दी गई प्रक्रिया, संघ के पैनल को नजरअंदाज कर दी गई नियुक्ति*
Uncategorized2025.07.21नकली होने के संदेह में 660 किलो खोवा और 35 किलो पनीर जब्त*
Uncategorized2025.07.21नियंत्रक के निर्देश पर बिलासपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कॉस्मेटिक एवं औषधीयो की सघन जांच अभियान चला 30 हजार रु. मूल्य की औषधि जप्त की
Uncategorized2025.07.21त्योहारी सीजन में सड़कों पर पंडाल, स्वागत द्वार पर जनहित याचिका की सुनवाई….शासन ने समय मांगा…..कोर्ट ने कहा तब तक वर्तमान में अनुमति लेने की गाइडलाइन्स लागू रहेगी