जशपुर (सुनीता गुप्ता वायरलेस न्यूज़) : भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने गौमांस बिक्री की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा है की असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार हिंदू धर्म पर प्रहार कहीं कोई षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं,मूर्ति विखंडित करने की घटना से लेकर वट सावित्री पूजा के दिवस आस्था के केंद्र पर घटित घटना और आज गौमांस बिक्री की घटना निंदनीय है जिसे अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि गौ मांस खुलेआम जशपुर में बेचने की घटना हमारे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है एक सप्ताह पहले वट सावित्री के दिन पेशाब फेंकने की घटना के बाद आज की घटना भी कहीं जान बूझकर तो नहीं की जा रही है क्योंकि इसवर्ष के शुरुआत से लगातार मंदिरों के मूर्तियों को खंडित करने की घटना ने जशपुर के सौहाद्रपूर्ण वातावरण को दूषित करने का काम किया है इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने घटना स्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस अधीक्षक को स्थिति के गंभीरता से अवगत करवाया। उन्होंने अक्रोशित युवाओं को प्रशासन की कार्यवाही तक शांत करवाते हुए आह्वान किया अगर आगे इस तरह की घटना की पुनरावृति हुई तो प्रशासन इसके लिए जिम्मेवार होगा।हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले विधर्मियों को माफ नहीं किया जाएगा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.23छठ महापर्व की तैयारी शुरू: तोरवा छठ घाट बनेगा आस्था का केंद्र, 60 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना*
Uncategorized2025.10.23आकर्षी कश्यप ने चेक ओपन इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थित
Uncategorized2025.10.22त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अनेक पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन* *पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर यात्रियों को मिल रही है कंफर्म बर्थ की सुविधा*
Uncategorized2025.10.22पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि* *2री वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सकरी में हुआ भव्य आयोजन*