● ग्राम देवरी में #भूपदेवपुर पुलिस की जुआ रेड, 12 जुआरियों से ₹39,000 नगद की जब्ती…. *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 17.06.2022 को थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में #भूपदेवपुर पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम देवरी में जुआ रेड की कार्यवाही किया गया । टी.आई. अमित शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम देवरी में ग्राम देवरी तथा आसपास के लोग जुआ खेलने बैठते हैं । टीआई द्वारा स्टाफ को ब्रीफ कर जुआ रेड कार्रवाई कराएं व मुखबीर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड किया गया जहां 12 आरोपियों को जुआ फड़ पर पकड़े गए आरोपी टेक लाल यादव ग्राम देवरी, संतोष कुमार धोबी ग्राम कछार, कुंज बिहारी सिदार ग्राम देवरी, तेज प्रकाश साव ग्राम डोंगाढकेल, तुलेश्वर यादव ग्राम देवरी, मंगल प्रसाद ग्राम डोंगाढकेल, ताराचंद यादव ग्राम देवरी, चूड़ामणि राठिया ग्राम नहरपाली, कीर्तन निषाद ग्राम कांशीचुआ , शिवप्रसाद चौहान ग्राम देवरी, दुष्यंत रात्रे ग्राम कांशीचुआ, जनक पटेल ग्राम कांशीचुआ । 52 पत्ती ताश के साथ जुआ खेलते पकड़ा गया है जिनसे *नगद ₹39000 की जब्ती* की गई है । जुआरियों पर थाना भूपदेवपुर में *13 जुआ एक्ट* के तहत कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड की टीम में टीआई अमित शुक्ला के हमराह प्रधान आरक्षक देवसाय तिर्की, जगदीश नायक, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, मिनकेतन पटेल, श्रवण बरिहा, रघुनंदन साहू जंक्शन बघेल, सुमित मिंज, गिरधार खड़िया शामिल थे।
*
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.20पहले तो हमे खूब हँसाया और आज हमे रुला कर चले गए “असरानी”
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!