रायगढ़, (अनिल आहूजा 19 जनवरी 2021) कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन अवधि में अन्य राज्यों से अवैध धान राज्य में लाये जाने के रोकथाम हेेतु जिले में अंतर्राज्जीय चेक पोस्ट स्थापित किये गये है। बीते 18 जनवरी को रात्रि गस्त के दौरान लारा (पुसौर) चेकपोस्ट में ड्यूटीरत कर्मचारियों के द्वारा एक पिकअप वाहन सीजी 13 एल 6923 में संदिग्ध पाये जाने पर सूचना जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा गठित खाद्य एवं मंडी विभाग के कर्मचारियों द्वारा उक्त वाहन की जांच की गई, वाहन में 30 बोरी धान (प्रति बोरी 40 किलो ग्राम भर्ती)कुल वजन 12.00 क्ंिवटल धान पाया गया। जिसके संबंध में वाहन चालक बिज्जू गुप्ता निवासी-कोड़पाली, विकासखण्ड पुसौर जिला-रायगढ़ से पूछताछ करने पर धान उड़ीसा राज्य के ग्राम पिथिण्डा जिला-झारसुगुड़ा से लाना बताया गया। उक्त धान के संबंध में वाहन चालक के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
खाद्य अधिकारी रायगढ़ ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रतिबंधित अवधि में धान का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर उक्त धान को वाहन सहित वाहन चालक बिज्जू गुप्ता से जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये थाना पुसौर के सुपुर्दगी में देकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief