प्रांतीय सचिव के पद पर प्रांतीय सचिव के पद पर जिला शाखा बिलासपुर के तेजतर्रार अध्यक्ष धीरज पलेरिया को चुना गया है।

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)प्रांतीय सचिव के पद पर जिला शाखा बिलासपुर के तेजतर्रार अध्यक्ष धीरज पलेरिया को चुना गया है।

श्री Paleria इसके पूर्व प्रांतीय सह सचिव का कार्य निभा रहे थे वर्तमान में नवीन प्रांतीय अध्यक्ष श्री युद्धेश्वर सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलाध्यक्षों से चर्चा कर उनको योग्य पाते हुए उनके नाम की घोषणा की है
श्री पलेरिया की नियुक्ति से बिलासपुर में कर्मचारियो में खुशी का माहोल है।

बिलासपुर में अन्य कर्मचारियों में से श्री केदार रजक को प्रचार सचिव के रूप में श्री रोहित नेताम को प्रांतीय सह सचिव के रूप में तथा महिला प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती नीलू सिन्हा को प्रांतीय पदाधिकारी के रूप में स्थान दिया गया है।