राजस्व अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश
जगदलपुर 09 सितम्बर 2020 वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने सभी राजस्व अधिकारियों को वीडियों काॅफ्रेसिंग के माध्यम से जिले में किए जा रहे गिरदावरी के कार्यो को राज्य शासन के निर्देशों का शब्दशः पालन कर समय-सीमा में करने को कहा। गिरदावरी कार्य के दौरान सतर्कता बरतते हुए त्रुटि रहित गिरदावरी कार्य संपादन करने के निर्देश दिए। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हेतु कृषकों का पंजीयन गिरदावरी अनुसार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गिरदावरी रिपोर्ट क्षेत्र में जाकर वास्तविक बोये गए क्षेत्रफल के आधार पर ही करें। बैठक में कलेक्टर ने समस्त राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की और पुराने प्रकरणों को निराकरण करने को कहा। साथ ही वन धन योजना, गोधन न्याय योजना, मसाहती गांव आदि कार्यो पर आवश्यक प्रगति लोने के निर्देश दिए गए। साथ ही राजस्व अधिकारी व मैदानी अमलों को शासन के मंशा अनुसार अधीनस्थ क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करने के साथ-साथ मुख्यालय या ग्रामों में रुककर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुभाग स्तर पर सभी विभागों के आपसी समन्वय से शासन की महती योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
वीडियो काॅफ्रेसिंग बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने सभी आईसोलेशन सेंटर के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर सभी प्रकार के व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना से संबंधित मामलों में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर ग्रामों में सैम्पलिंग व कोरोना टेस्ट करवाने में आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए। इस वीडियो काॅफ्रेसिंग में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, बस्तर जिला के सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, प्रभारी अधिकारीगण जुड़े थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.23भाजपा संगठन जिला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित कर दी
छत्तीसगढ़2025.07.23बिलासपुर मंडल के 8 स्थानों अंबिकापुर, अमरकंटक, कोरबा, जशपुर, मुंगेली बैकुंठपुर और सूरजपुर पर उपलब्ध है नॉन-रेल हेड व डाकघर में रेल आरक्षण की सुविधा
Uncategorized2025.07.23ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न कार्यालयों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यपालक निदेशक श्रीमती कल्पना घाटे ने लगाए पौधे, विद्युत कर्मियों ने पौधों की देखभाल का लिया संकल्प
Uncategorized2025.07.23छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी लेडीज़ क्लब का ‘‘सावन उत्सव‘‘ संपन्न सावन सुंदरी का खिताब श्रीमती पी. भारती को