रायपुर । बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) समता एक्सप्रेस से यात्री का पर्स और मोबाइल पार करने वाले लुटेरे को रेसुब रायपुर जीआरपी की टीम ने धर दबोचने में अहम कामयाबी हासिल की है।

इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक मनोरंजन मुखर्जी ने वायरलेस न्यूज को बताया कि दिनांक 21.04.2022 को गाडी संख्या 12807 समता एक्सप्रेस के कोच न. डी-1 में विशाखापत्तनम से भोपाल तक यात्रा कर रहे एक यात्री का मोबाईल व पर्स को किसी अज्ञात लुटेरों ंद्वारा रायपुर स्टेशन खुलने के बाद लूट लिया गया। इस संबंध में शासकीय रेलवे पुलिस भोपाल में अपराध दर्ज कर क्षेत्राधिकार के आधार पर शासकीय रेल पुलिस रायपुर को स्थानान्तरण किया गया। शासकीय रेल पुलिस रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 45/22 दिनांक 15.06.2022 धारा 392 आई.पी.सी. दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।
श्रीमती मिलना कुर्रे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर एवं श्री संजय गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के मार्गदर्शन में आरोपियों की खोजबीन प्रारम्भ की गयी जिसके दौरान सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करते हुए मुखबिरों को लगाया गया। आज दिनांक 04.07.2022 समय 11.30 बजे पोस्ट प्रभारी एम.के.मुखर्जी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर एवं एल.एस.राजपूत प्रभारी शासकीय रेलवे पुलिस के नेत्रत्व में मंडल टास्क टीम-1 के प्रभारी उप.निरीक्षक ए.जेड चौधरी व हमराह एवं शासकीय रेल पुलिस के स.उप.नि. राजेन्द्र सिंह पटेल व हमराह द्वारा रामनगर रायपुर में दबिस देकर आरोपी आकाश सोनी पिता स्व. ओमप्रकाश सोनी उम्र 26 वर्ष साकिन गली न. 05 शीतला मदिंर के पास रामनगर थाना गुढियारी जिला रायपुर को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लूट की मोबाईल रीयल मी-8 कीमत 13500 रूपये बरामद किया गया। पूछ-ताछ में उसके द्वारा दिनांक 21.04.2022 को रायपुर से गाडी खुलने के बाद रामनगर के पास लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।
उक्त आरोपी को शासकीय रेल पुलिस थाना लाकर पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 45/22 दिनांक 15.06.2022 धारा 392 आई.पी.सी. में संलिप्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.02वर्षा ऋतु जनित बीमारियों, संक्रमण की रोकथाम एवं जन-सामान्य को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराये जाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध
Uncategorized2025.08.02दंडकारण्य में श्रीराम का वनवास कई मायनों में महत्वपूर्ण* *- डॉ शाहिद अली*
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार