पाली (वायरलेस न्यूज़) बेलतरा भाडी से लगे जय गुरु देव गौ सेवा संस्थान में गोपालक सम्मेलन वृक्षारोपण एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें गौसेवा संस्था मूक पशुओं की सेवा में जुटा है। अपने सेवाभावी कार्यों के कारण संस्थान आम लोगों में भी अपनी पहचान बना चुका है। गोपालक सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में जय गुरुदेव गौ सेवा संस्थान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किए, गोपालको का सम्मान करते हुए अभिनंदन समारोह को आगे बढ़ाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रूप में श्री प्रशांत मिश्रा सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग व सांसद प्रतिनिधी के द्वारा वृक्षारोपण की गई।
एवं उपस्थित जनों के द्वारा वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल संस्थान एवं ग्रामीणों के द्वारा संकल्प लिया गया।
विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाई गई। राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा जी के द्वारा कहा गया कि पौधारोपण से होगा पर्यावरण का संरक्षण
,इस कारण हम क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक पौधा लगाकर उसे सहेज कर अपने एवं अपने क्षेत्र की पर्यावरण की बचाव करनी चाहिए। धरती में सभी प्राणियों के लिए पर्यावरण से मिलने वाली सभी चीजें अति आवश्यक है। उनके बिना सभी का जीवन व्यर्थ है। पर्यावरण सुरक्षा आने वाले समय के लिए खुद की सुरक्षा है।मानवीय जीवन को सुरक्षित रखने पर्यावरण संरक्षण जरूरी हैं इस समारोह में
अध्यक्षता लक्ष्मी प्रसाद कश्यप भाजपा मंडल अध्यक्ष बेलतरा, विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा, रामनारायण कश्यप अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी कटघोरा , महेतर राम कश्यप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर, इलियास कुरैशी वरिष्ठ कांग्रेसी रतनपुर, सुरेश गुप्ता पाली नगर पंचायत एल्डरमैन, अजय सैनी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सत्यनारायण श्रीवास कांग्रेस जिला सचिव, आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief