आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर रायपुर मंडल की आरपीएफ बुलेट बाइक रैली पहुंची तिल्दा

रायपुर /बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज़) 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर रायपुर मंडल की आरपीएफ बुलेट बाइक रैली एवं एल ई डी वाहन के द्वारा शाम को तिल्दा पहुंचे, जहां पर रेलवे

सर्कुलेटिंग एरिया में बुलैट रैली और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे द्वारा किये जाने वाले उत्कृष्ट कार्यो को लोगो को दिखाकर जागरूकता किया गया।
इस दौरान तिल्दा मे लगभग 150से 200 की संख्या में लोग उपस्थित थे। रायपुर रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आजादी के क्षेत्र में महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।