इतवारी/कलमना/बिलासपुर(वायरलेस न्यूज़) । रेल्वे आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अवसर पर रेसुब इतवारी के अधीन कलमना चौकी में मंगलवार को रेसुब के अधिकारियों कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कर अपनी सहभागिता दर्ज करवाई है। इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट इतवारी के प्रभारी निरीक्षक सकलदेव कुमार ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि मंगलवार को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री पंकज चुघ के मार्गदर्शन में इतवारी पोस्ट के अधीन कलमना चौकी में मंगलवार को अधिकारियों कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कर लोगो के बीच पेड़ो की हमारे जीवन मे क्या महत्व है इसकी जानकारी साझा की गई। इतवारी पोस्ट और चौकी कलमना के बल सदस्य इस दौरान बड़ी संख्या उपस्थित थे।