बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) आज कुदुदंड स्थित शासकीय स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव एवं छात्राओं के निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के विधायक श्रीमान शैलेश पांडे जी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यकी गीत अरपा पैरी के धार से शुरू हुई।

अनेक छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया और निशुल्क पुस्तक वितरण किया गया एवं 21 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। साला प्रबंधन समिति के रेहान रज़ा ने बताया की छात्रों की विशेष मांग थी कि साला में अतिरिक्त कमरे कंप्यूटर रूम और बहुत से संसाधनों की कमी होने के कारण छात्रों को असुविधा होती है इस पर विधायक शैलेश पांडे जी ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए ₹500000 की घोषणा की और भविष्य में राशि कम पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। विधायक द्वारा साला प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्र प्रदीप बाजपेई, रेहान रज़ा, कमल जैन, रतन कश्यप, सरिता ठाकुर, सुनील शर्मा, भरत जुर्यनी ,राजेन्द्र सिंह राजपूत, प्राचार्य श्रीमती रीता तिवारी , अध्यापक अभय मिश्रा सहित शाला के सभी अध्यापक, अध्यापिका मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन अभय मिश्रा ने की।