रायगढ। (वायरलेस न्यूज़) रेल सुरक्षा बल रायगढ ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर रेल्वे द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत आज मंगलवार को एक नंबर प्लेटफार्म पर रेसुब ने झाड़ू चलाकर साफ सफाई कर अपनी सहभागिता दर्ज करवाई है। इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने

बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत रेसुब रायगढ पोस्ट के सभी अधिकारियों कर्मचारी ने पूरी शिदत्त के साथ अपने हाथों में झाड़ू पोछा लेकर रायगढ़ रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर एक पर स्वच्छता अभियान चलवाकर कर साफ सफाई की इस दौरान बल के सभी लोग इस साफ सफाई अभियान को पूरी ईमानदारी से करते देखे गए। रेसुब पोस्ट रायगढ़ के आज के साफ सफाई सभी ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief