बरगद है राजकीय वृक्ष — सभी शासकीय कार्यालयों में लगाना हो सुनिश्चित — मनोज द्विवेदी

अनूपपुर (वायरलेस न्यूज़ 07 जुलाई 2022 ) – पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थापित आयुष वन में गुरूवार को सुबह कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने पीपल और बरगद का पौधा रोपा। इस दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि भविष्य की पीढ़ी को अच्छा पर्यावरण देने के लिए जरूरी है कि छायादार और फलदार पौधे रोपे जाएं। इससे समस्त जीव-जंतुओं को भविष्य में बेहतर पर्यावरण मिलेगा। दुनिया में लगातार तापमान बढ़ रहा है और ऐसी आशंका व्यक्त की गई है कि कुछ वर्षों में पृथ्वी का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। यह चिंता का विषय है। लिहाजा, जरूरी है कि हम सब पर्यावरण के प्रति सचेत रहें और वनस्पति को बचाने के लिए पौधारोपण अवश्य करें।
पवित्र नगरी अमरकंटक में बरगद और पीपल का पौधा रोपने के कार्य की सराहना करते हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार और कोतमा विकास मंच के मनोज द्विवेदी ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा से अपील की है कि चूंकि बरगद राजकीय वृक्ष है इसलिए इस वर्ष स्थान की सुलभता के अनुरुप कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत सहित सभी शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों, छात्रावासों, तालाब ,नदियों के तटों पर बरगद का पौधा रोपने का संकल्प लेकर यह पुनीत कार्य किया जाए। यह एक ऐसा अनुकरणीय कार्य होगा जिसे मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अपनाया जाएगा। यह पर्यावरण, संस्कृति, संस्कार संरक्षण के लिये अनूपपुर जिले का अनुपम योगदान होगा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief