बरौनी एक्सप्रेस से रायपुर से बिहार भाग रहे 6 नाबालिक को रेसुब पेंड्रा ने ट्रेन से बरामद कर चाइल्ड लाइन बिलासपुर को सूपुर्द किया

पेंड्रा/बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) रेसुब पेंड्रा ने एक मिली सूचना पर गोंदिया बरौनी ट्रेन से रायपुर से बिहार भाग रहे 6 बच्चो को रेस्क्यू कर पेंड्रा स्टेशन में उतार कर उन्हें सुरक्षित चाइल्ड लाइन बिलासपुर को सौपा है। इस संबन्ध में रेसुब पेंड्रा पोस्ट प्रभारी निरीक्षक संतोष शुक्ला ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि बिलासपुर रेसुब कंट्रोल से मिली सूचना पर रेसुब बिलासपुर जोनल मुख्यालय के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में आज दि नांक 7जुलाई 22 को बिलासपुर से प्राप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस को पेंड्रा रेल्वे शतेशन के प्लेटफार्म -no-3 पर समय 10.27 बजे आगमन पर एएसआई/ अजित कर और जीएल साहू एवम् ड्यूटी स्टाफ द्वारा attend किया गया तो कोच नम्बर -S-6 मे 6 बच्चो को जिनकी उम्र 10-14 के बीच थी को बिना किसी परिजन के पाए जाने पर उनको गाड़ी से जीआरपी / पेंड्रा के स्टाफ की उपस्थिति मे उतार कर पोस्ट लाया गया पूछताछ से पता चला की सभी बच्चे गजि नगर बीरगांव रायपुर स्थित मदरसा मे पढ़ने आये थे और मदरसे से भाग कर अपने गांव गोपालगंज बिहार जा रहे थे/ इस बाबत स्टेशन अधीक्षक /जीआरपी पेंड्रा को लिखित मे सूचित करते हुए सभी बच्चो को नास्ता करा कर एएसआई अजित भागमारे एवं स्टाफ के साथ चाइल्ड लाइन डेस्क बिलासपुर के माध्यम से बिलासपुर चाइल्ड लाइन को आगामी कार्यवाही बाबत सुपुर्द करने बाबत भेज कर चाइल्ड लाइन बिलासपुर को सुपुर्द किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief