कोरबा (पुष्पेंद्र श्रीवास वायरलेस न्यूज़) तिलक भवन में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने पत्रकारों से चर्चा की उन्होंने कलेक्टर बनने तक के सफर को पत्रकारों के साथ साझा किया। वही उन्होंने कहा कि भूविस्थापितों की समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वही कलेक्टर श्री झा ने कहा कि जिले की कई प्रमुख सडक़ें खराब हैं। लेकिन बारिश के बाद ही इस पर तेजी से काम कराया जाएगा। वही जिले में संलग्नीकरण शिक्षकों को लेकर कलेक्टर ने बड़ी बात कही है खासकर शिक्षा विभाग के शिक्षकों को लेकर संलग्नीकरण के संबंध में तत्काल समाप्त करने के लिए आज कोरबा कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है लेकिन जिले में अधिकारियों ने ऊंची पहुंच रखने वाले अपने चहेते लोगों के रिश्तेदारों को संलग्नीकरण के तहत अटैचमेंट करके अन्य स्कूलों से खाली करवा कर अधिकारियों के द्वारा नजदीक के स्कूलों में अटैचमेंट किया गया है जिसमें आज कोरबा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने स्पष्ट रूप से कहा है की अगर कोरबा जिले में ऐसे शिक्षक हैं जो शिक्षक की कार्य छोड़कर अन्य विभागों में संलग्न है तो उनकी संलग्नीकरण आज से ही समाप्त हो जाएगी। वही एसईसीएल कुसमुंडा,गेवरा व दीपका के भूविस्थापितों की समस्याओं को लेकर पहल की जाएगी। जिन भूविस्थापितों की जमीन लेने के बाद कंपनी में रोजगार,मुआवजा व अन्य बुनियादी सुविधाएं नहीं दी गई और जो आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। इनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा। वही तीनों एरिया के महाप्रबंधक के साथ बैठक लेंगे। समूह से जुड़े महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को आगे बढ़ाया जाएगा। कर्म ही उनके लिए पूजा है और अच्छे कार्य के लिए हमेशा अपने अधीनस्थ अफसरों-कर्मियों को प्रेरित करेंगे। समस्या के निराकरण की आस में उनके पास पहुंचे लोगों को निराश नहीं होना पड़े इसके लिए गंभीरता से पहल किए जाएंगे।